उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में इकॉनामी और ईकोलॉजी के बीच होगा संतुलन, इस रणनीति पर सभी विभाग करेंगे काम

प्रदेश में ईकोलॉजी और इकॉनामी में बेहतर संतुलन के लिए त्रिस्तंभीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का आज शुभांरभ किया गया है.

Economic condition of Uttarakhand
उत्तराखंड में इकॉनामी और ईकोलॉजी के बीच होगा संतुलन (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2024, 5:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश की आर्थिकी और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन बनाने पर विशेष जोर दे रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आर्थिकी और पारिस्थतिकी में संतुलन के लिए त्रिस्तंभीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ किया. नियोजन विभाग ने तीन स्तंभ समुदाय सशक्तिकरण अभियान, नवाचार व तकनीकी अभियान और वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान पर रणनीति तैयार की है.

आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन बनाने का लें प्रण:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको अपना विशेष योगदान देना है. राज्य सरकार की ओर से विकास के साथ ही पर्यावरण संतुलन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में सभी विभाग त्रिस्तंभीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम पर तेजी से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को नवरात्रि के पावन अवसर पर संकल्प लेकर राज्य में आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन बनाकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ना है.

त्रिस्तंभीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम के तहत होंगे काम:सीएम ने कहा कि पहला स्तंभ समुदाय सशक्तिकरण अभियान के तहत तीन सूत्र पारंपरिक प्रथाओं का पुनरावर्तन, उचित उपभोग के लिए व्यवहार परिवर्तन और युवाओं का कौशल उन्नयन है. दूसरा स्तंभ नवाचार व तकनीकी अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन, तकनीकी आधारित त्वरित समाधान और सर्कुलर इकोनॉमी का अंगीकरण है, जबकि तीसरा स्तंभ वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन प्रैक्टिसेज का मानकीकरण, कार्बन क्रेडिट के लिए सहभागिता और सत्तत परियोजनाओं के लिए ब्रिज फंडिंग की रणनीति है.

त्रिस्तंभीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ (PHOTO-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details