उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, PWD और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक - CM PUSHKAR SINGH DHAMI

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं के दौरे पर हैं. शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की.

CM PUSHKAR SINGH DHAMI
सीएम धामी ने हल्द्वानी में की समीक्षा बैठक (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2024, 3:31 PM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 30 नवंबर को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी पहुंचे. हल्द्वानी में एफटीआई हेलीपैड मैदान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने एफटीआई इंस्टिट्यूट में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सड़कों को तुरंत गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल जनपद बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके लिए उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए खहा कि जहां कहीं भी सड़क टूटी है, उसको प्राथमिकता के आधार पर तुरंत ठीक किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राज्य में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले. उन्होंने नये बिजली घरों के निर्माण और ट्रांसमिशन लाइन अपडेट करने की कार्रवाई में तेजी लाने और लाइन लॉस को कम करने के लिए भी प्रभावी योजना पर कार्य करने एवं विद्युत लाइनों को भूमिगत किये जाने की योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details