उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में हेली सेवा विस्तार, दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा का उद्घाटन, ये दो हिल स्टेशन भी जुड़े - AIR SERVICE INAUGURATION PROGRAM

सीएम धामी ने दिल्ली से पिथौरागढ़ हवाई सेवा उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया. इसके साथ ही दो हिल स्टेशन भी जुड़े हैं.

AIR SERVICE INAUGURATION PROGRAM
Etउत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ावा (PHOTO- ANI and @PithoragarhPol)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 7:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से पहले प्रदेश को हेली कनेक्टिविटी की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास सभागार से दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा, देहरादून-जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) और देहरादून-गौचर (चमोली) हेलीसेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअली प्रतिभाग किया. विमान सेवा और हेली सेवा के उद्घाटन से उत्तराखंड में हेली कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा के लिए एलायंस एयर के जरिए 42 सीटर विमान का संचालन किया जाएगा. इस हवाई सेवा के शुरू होने से बाय रोड लगने वाला 16 घंटे का समय विमान के जरिए कुछ ही घंटों का हो जाएगा. इस तरफ पर्यटन के क्षेत्र को भी बल मिलेगा. इसका खास फायदा आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा के पर्यटन को भी मिलेगा.

विमान सेवा के उद्घाटन के दौरान सीएम धामी ने कहा कि, ये तीनों ही हेली कनेक्टिविटी हमारे राज्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इन सेवा के शुरू होने से राज्य में पर्यटन के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ की जनता को भी देश की राजधानी तक पहुंचने के लिए एक नया और बेहतर विकल्प मिलेगा. इन सेवाओं से हेली कनेक्टिविटी के साथ आपातकालीन सेवाओं और आपदा प्रबंधन कार्यों में भी गति आएगी.

2500 रुपए में दिल्ली से पिथौरागढ़ तक का सफर:सीएम धामी ने बताया कि पिथौरागढ़ से दिल्ली तक विमान सेवा से 1 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा. जबकि 2500 रुपए किराया होगा. देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) तक हेली सेवा से 40 मिनट और देहरादून से गौचर तक 50 मिनट का समय लगेगा. ये विमान और हेली सेवा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे.

इस वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करें हेली सेवा:13 नवंबर से देहरादून से गौचर (चमोली) और देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) के लिए हेली सेवा और दिल्ली से पिथौरागढ़ विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी. देहरादून से गौचर के लिए हेली सेवी सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी. पवन हंस का हेली सुबह 9:30 बजे सहस्त्रधारा से 10:20 बजे गौचर पहुंचेगा और सुबह 10:40 बजे गौचर से निकलकर 11:30 बजे सहस्त्रधारा, देहरादून पहुंचेगा.

वहीं सहस्त्रधारा (देहरादून) से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) के लिए भी 13 नवंबर से नियमित रूप से सोमवार से शनिवार तक हेली सेवा संचालित की जाएगी. हेलीसेवा के प्रस्थान का समय सहस्त्रधारा से दोपहर 12 बजे और जोशियाड़ा से दोपहर 1.00 बजे तय किया गया है. हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग के लिए http://booking.pawanhans.co.in और संपर्क के लिए टोल फ्री नंबर 18001803649 भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के तीन हिल स्टेशनों के लिए आज से शुरू होगी हेली सेवा, इन जिलों की यात्रा होगी आसान

Last Updated : Nov 7, 2024, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details