उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने किया पुराने दिनों को याद, सिलबट्टे पर पीसी चटनी, बकरी का निकाला दूध - CM Dhami Different Style

Nari Shakti Mahotsav Program हरिद्वार में नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी का अलग अंदाज नजर आया. सीएम धामी ने सिलबट्टे पर चटनी पीसी और बकरी का दूध भी निकाला.

haridwar
हरिद्वार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 7:59 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 9:41 PM IST

CM धामी ने किया पुराने दिनों को याद.

हरिद्वारःउत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. दौरे के दौरान उन्होंने हरिद्वार को बड़ी सौगात देते हुए 1168 करोड़ रुपए की लागत से 158 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा सीएम धामी ने हरिद्वार के देवपुरा चौक से लेकर ऋषिकुल मैदान तक रोड शो भी किया. इसके बाद सीएम धामी ऋषिकुल मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया.

सीएम धामी ने ऋषिकुल मैदान में महिला समूह के स्टॉलों पर गए और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए महिलाओं के साथ कार्य करने लगे. सीएम धामी ने सबसे पहले महिलाओं के साथ सिलबट्टे पर चटनी पीसी. इसके बाद उन्होंने बकरी का दूध भी निकाला. इसके बाद सीएम धामी ने मिट्टी के दीये भी बनाए.

इसके बाद सीएम धामी ने ऋषिकुल मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं को कौशल संपन्न एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान कर रही है. प्रदेश की मातृशक्ति आज स्वरोजगार से जुड़कर राज्य की आर्थिकी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेक प्रयास हुए हैं. उत्तराखंड में भी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है.

सीएम धामी ने कहा कि अब हम हरिद्वार और ऋषिकेश कॉरिडोर का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. क्योंकि हम अयोध्या, काशी विश्वनाथ और महाकाल लोक कॉरिडोर की तरह ही हर की पैड़ी कॉरिडोर को विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान दिलाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने हरिद्वार को दी 1168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात, हल्द्वानी में अतिक्रमण मुक्त जगह पर बनेगा थाना

Last Updated : Feb 12, 2024, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details