उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी करेंगे खटीमा में शिवरात्रि मेले का उद्घाटन, उत्तराखंड और यूपी के साथ नेपाल के लोग भी बनेंगे साक्षी - KHATIMA SHIVARATRI FAIR INAUGURATED

सीएम धामी महाशिवरात्रि पर चकरपुर में आयोजित शिवरात्रि मेले का उद्घाटन करेंगे. पहली बार मेले की समय सीमा बढ़ाकर 12 दिन की गई है.

Khatima Shivaratri fair
सीएम धामी करेंगे खटीमा में शिवरात्रि मेले का उद्घाटन (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 8:49 PM IST

खटीमा: महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर के खटीमा में 12 दिवसीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ करेंगे. मेले का आयोजन चकरपुर स्थित पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में किया जाता है. मंदिर समिति के द्वारा मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बुधवार को पूरे देश में शिव भक्तों द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. वहीं सीएम धामी उधम सिंह नगर में पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर परिसर में लगने वाले विशाल शिवरात्रि मेले का शुभारंभ करेंगे. खास बात है कि पहली बार शिव मंदिर परिसर में 12 दिवसीय मेले का आयोजन होने जा रहा है. वहीं हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तराखंड और यूपी के विभिन्न जिलों के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी भारी संख्या में भक्त भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं.

मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दुकानदारों को मंदिर की पवित्रता बनाए रखने और शांतिपूर्ण मेला को संपन्न किए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं. खाने-पीने वाले पदार्थों को शुद्ध और स्वच्छ रखना अनिवार्य होगा. मेला परिसर में नॉनवेज खाना और किसी भी प्रकार का धूम्रपान किया जाना प्रतिबंधित रहेगा. इसी के साथ नकली सामान बेचने पर भी प्रतिबंध होगा.

उन्होंने बताया कि 12 दिनों तक चलने वाले शिवरात्रि मेले में हर धर्म संप्रदाय का व्यापारी यहां व्यापार करने पहुंचता है. इसलिए किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर आयोजित मेले में हर दिन 25 हजार से ज्यादा लोग पहुंचते हैं. मेला आयोजन हेतु सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःमहाशिवरात्रि पर तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, अभी बर्फ के आगोश में है केदारपुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details