रुद्रपुर:उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के तहत तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता होनी है. ऐसे में ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीएम पुष्कर धामी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शूटिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शूटिंग में हाथ भी आजमाया और शॉटगन से निशाना साधा.
सीएम धामी ने शूटिंग में आजमाए हाथ:बता दें कि 8वें नेशनल गेम्स के तहत रुद्रपुर में 7 फरवरी से शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता होनी है. ऐसे में व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 46वीं पीएसी में बनाए गए शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता स्थल का पूजन और फीता काट कर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने शूटिंग स्थल का निरीक्षण कर शूटिंग में भी हाथ आजमाए.