उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण, हरकी पैड़ी पुलिस चौकी का हुआ जीर्णोद्धार, सीएम धामी ने दी ये सौगातें - HARKI PAURI POLICE CHAWKI

पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का सीएम धामी ने किया लोकार्पण, हरकी पैड़ी पुलिस चौकी का हुआ जीर्णोद्धार, फसाड लाइट से जगमग होंगे पुल

CM Dhami Haridwar Visit
हरिद्वार में क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करते सीएम धामी (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 5:24 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 5:50 PM IST

हरिद्वार:आखिरकार हरिद्वार को शानदार क्रिकेट स्टेडियम मिल गया है, जिसका लाभ उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टेडियम और तमाम सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया. इस स्टेडियम को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने 9 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से तैयार किया है.

हरिद्वार में कराए जा सकेंगे डे-नाइट क्रिकेट मैच:दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम हरिद्वार का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया के तहत सभी स्तरों पर युवा प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने क्रिकेट स्टेडियम का विस्तार और विकास किया है.

इस स्टेडियम को बीसीसीआई और अन्य क्रिकेट खेल विशेषज्ञों के दिशा निर्देशन एवं सुझावों को समाहित कर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. इतना ही नहीं स्टेडियम में हाई-मास्ट लाइटिंग लगायी गयी है. ताकि, इस स्टेडियम में डे-नाइट का मैच भी कराए जा सकें.

हर की पैड़ी पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार: सीएम धामी ने कहा कि हर की पैड़ी हिंदुओं का पौराणिक तीर्थ स्थल है. यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान, पूजा और आरती करने आते हैं. इस कारण से हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा काफी अहम हो जाती है.

वहां पर करीब 50 साल पुरानी पुलिस चौकी स्थित थी, जिस पर पुलिस बल कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपनी सेवाएं देता था. अब उस जगह पर नये पुलिस चौकी भवन का निर्माण कर लिया गया है. खास बात ये है कि पुलिस चौकी में उत्तराखंड की संस्कृति समाहित कर निर्मित किया गया है.

हरिद्वार में चंडी देवी पुल पर लगी फसाड लाइट: इसके अलावा हरिद्वार के पुलों का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है. जिसके तहत 3 करोड़ 30 लाख की लागत से चंडी देवी पुल पर फसाड लाइट लगा दी गयी है. यह पुल हरिद्वार-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर स्थित है, जो कुमाऊं क्षेत्र और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला हरिद्वार का अहम पुल है.

इस पुल से ही कांवड़ मेला, स्नान पर्वों और कुंभ मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आवाजाही करते हैं. इस ब्रिज पर डाइनेमिक/स्थायी फसाड लाइट सौंदर्यीकरण का काम भी एचआरडीए ने किया है, जिससे रात में पुल खूबसूरत लाइटों से जगमग नजर आएगा.

वहीं, हरिद्वार के डाम कोठी पुल का भी फसाड लाइट सौंदर्यीकरण का भी काम किया गया है. हरिद्वार शहर को सुंदर और आकर्षक बनाए जाने के उद्देश्य से इस पुल पर भी डाइनेमिक स्थायी फसाड लाइट लगाई गई है.

सीएम धामी ने कहा कि हरिद्वार को एचआरडीए ने बड़ी सौगात दी. अधिकारी और युवा कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के कारण स्टेडियम 1 साल में बनकर खिलाड़ियों के लिए तैयार हो गया है. जिसका लाभ हरिद्वार और उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा. युवाओं के सपनों को पंख देना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं. हर नीति और निर्णय युवाओं को केंद्र में रख कर लिया जा रहा है.

उत्तराखंड में हैं इतने स्टेडियम:उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय के निर्माण के साथ ही 2 अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, 89 मिनी स्टेडियमऔर 150 से ज्यादा खेल मैदान है. आज खिलाड़ियों को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने पर सरकारी नौकरी मिल रही है और उनका मान सम्मान बढ़ रहा है. सरकार ने खेल की जमीनी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए विशिष्ट खेल नीति भी बनाई है.

सीएम धामी ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को पदक अर्जित करने पर नगद पुरस्कार दे रही है. दूसरी ओर विशिष्ट खिलाड़ियों को 'देवभूमि उत्तराखंड खेल रत्न' से भी सम्मानित किया जा रहा है. खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने वाले कोच को सम्मानित करने के लिए तो 'द्रोणाचार्य अवार्ड' भी प्रदान किया जा रहा है.

वहीं, उत्तराखंड के खिलाड़ियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसको लेकर 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना' और 'मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना' के जरिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों को यात्रा सुविधा भी प्रदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 11, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details