हरिद्वार:अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर दीपोत्सव मनाया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां हरकी पैड़ी पर असंख्य दीप जलाए गए. साथ ही लाइटों से भी सजाया गया. जिससे हरकी पैड़ी पर दीपावली जैसा नजारा दिखाई दिया. शाम गंगा आरती के बाद हरकी पैड़ी पर प्रदेश का सबसे बड़ा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की तैयारी में गंगा सभा और जिला प्रशासन बीते कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था. वहीं, हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ ने भी दीप जलाकर खुशी मनाई.
अयोध्या में रामलला के गर्भगृह में विराजित होने के बाद आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है. सभी तीर्थ स्थलों पर इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया जा रहा है. दीये जलाने के साथ ही आतिशबाजी की जा रही है. ऐसा ही माहौल हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर देखने को मिला. हजारों दीये हरकी पैड़ी पर जलाए गए. खुद सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर राम, लक्ष्मण और सीता का माल्यार्पण किया. वहीं, दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान 'जय श्री राम' के नारे गूंजते रहे.
ये भी पढ़ेंःश्रीराम के भजनों पर थिरके सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, किन्नरों ने बांटी राम मिठाई, ऐसा रहा नजारा