उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' कार्यक्रम, सीएम धामी ने महिलाओं को बांटे चेक - Mukhyamantri Sashakt Behna Yojana - MUKHYAMANTRI SASHAKT BEHNA YOJANA

Mukhyamantri Sashakt Behna Utsav Yojana, Chief Minister Women Self Help Group Empowerment देहरादून में 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सीएम धामी ने शिरकत कर महिला समूह से जुड़ी महिलाओं को चेक बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पाद मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों को भी पीछे छोड़ रहे हैं.

Mukhyamantri Sashakt Behna Utsav Yojana
महिला को चेक सौंपते सीएम पुष्कर धामी (फोटो- X@DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 1:13 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 7:01 PM IST

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना' और 'मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना' के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी लाभार्थी महिलाओं को चेक भी सौंपा. वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की वर्कर्स ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को राखी बांधी.

सीएम पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में महिलाओं को भाई-बहन के अटूट स्नेह के बंधन के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक कर्तव्यों का भी बोध कराता है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या फिर अन्य कोई क्षेत्र हो, हमारी सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो.

मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों को भी पीछे छोड़ रहे महिलाओं के उत्पाद:सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की हर जिले की महिलाओं में इतना कौशल है कि आज उनके बनाए उत्पाद मल्टीनेशनल कंपनियों के उत्पादों को भी पीछे छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि इस लक्ष्य को पूरा करने में मातृशक्ति का सर्वाधिक योगदान होगा.

'लखपति दीदी योजना' से महिलाएं हो रही सशक्त:उन्होंने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल अधिकार देने तक सीमित नहीं है, यह महिलाओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभा और क्षमता को पहचानने का प्रयास है. उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 'लखपति दीदी योजना' की शुरुआत की गई. खुशी की बात ये है कि आज हम तय लक्ष्य से भी आगे बढ़ रहे हैं.

'हाउस ऑफ हिमालय' से दुनियाभर में पहुंचेंगे उत्पाद:सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं की ओर से बनाए जाने वाले उत्पादों को एक केंद्र मिले, इसके लिए पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने 'हाउस ऑफ हिमालय' का उद्घाटन किया था. अब हमारे प्रदेश की महिलाओं के बनाए उत्पादन दुनियाभर के के कोने-कोने में जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 16, 2024, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details