बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने क्रूज से किया छठ घाटों का निरीक्षण, कहा- 'व्रतियों को न हो कोई परेशानी' - CHHATH PUJA 2024

सीएम नीतीश ने क्रूज पर बैठकर छठ घाटों की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अफसरों को कई दिशा निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 2, 2024, 10:00 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 10:16 PM IST

पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सीएम नीतीश ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश के साथ कई मंत्री मौजूद थे. सीएम ने दानापुर नासरीगंज घाट से लेकर पटना गाय घाट तक जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.

सीएम नीतीश ने लिया छठ घाटों का जायजा: सीएम नीतीश ने बहुत ही बारीकी से छठ की तैयारी का जायजा लिया. बीच-बीच में अफसरों को निर्देश भी देते रहे. बता दें कि राजधानी पटना के दानापुर में शनिवार को छठ महापर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सड़क मार्ग से अपने लाव लश्कर के साथ दानापुर स्थित नासरीगंज घाट पहुंचे थे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

सीएम के निरीक्षण के निर्देश के बीच महापौर सीता साहू (ETV Bharat)

सीएम ने दिए निर्देश: सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव व ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव वहां से जहाज पर सवार होकर मौजूद लोगों का अभिनंदन किया. जिसके बाद वहां से अन्य घाटों का निरीक्षण करते हुए गायघाट पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें.

निरीक्षण करते सीएम नीतीश (ETV Bharat)

छठ व्रतियों को न हो परेशानी- नीतीश: छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी छठ घाटों का निर्माण करें. गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखें. छठ घाटों के पास सुरक्षा की दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग कराएं. पहुंच पथ एवं गंगा नदी के किनारे सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन के लिए बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने यह कहा कि व्रतियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनको हर प्रकार की सहूलियत मिले. इस दौरान बिहार सरकार के कई आला अधिकारी साथ में मौजूद रहे.

सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

नगर निगम छठ व्रतियों के लिए तैयार: वहीं, छठ महापर्व के लिए पटना नगर निगम के द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रहे है. इसकी जानकारी भी खुद पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा. उन्होंने कहा कि इस बार छठ व्रतियों को किसी तरीके से परेशानी ना हो इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है.

छठ घाटों की तैयारी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 2, 2024, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details