पटना : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जोर आजमाइश चल रही है. लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पहले चरण में रोड शो नहीं करेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम की अब केवल जनसभा होगी. 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री पटना से सड़क के रास्ते नवादा जाएंगे और वहां जनसभा करेंगे.
नीतीश कुमार का रोड शो कैंसिल :बता दें कि मुख्यमंत्री का पहले 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को गया, नवादा और औरंगाबाद में रोड शो होना था, लेकिन अब कहीं भी रोड शो नहीं होगा. पहले चरण में गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होना है. चारों लोकसभा क्षेत्र में जेडीयू का कोई उम्मीदवार नहीं है, लेकिन एनडीए उम्मीदवार के लिए मुख्यमंत्री जनसभा करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी रहेंगे.
रोड शो के बदले जनसभा :जेडीयू एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल जनसभा करने वाले हैं. उसकी तैयारी चल रही है. चारों लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी. पहले चरण में रोड शो का कार्यक्रम अब नहीं होगा. 12 अप्रैल को नवादा में तो वहीं 13 अप्रैल को गया और औरंगाबाद में जनसभा होगी.
PM की सभा में शामिल होंगे CM :पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है. अब तक प्रधानमंत्री की जमुई और नवादा दो स्थानों पर सभा हो चुकी है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह की औरंगाबाद में जनसभा हुई है. 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं. गया में जनसभा होगी, उसमें भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे.