बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज CM नीतीश की जहानाबाद और आरा में रैली, NDA उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Nitish Kumar Rally

Nitish Kumar: लोकसभा चुनाव के सातवें फेज के लिए बिहार में तमाम दलों के दिग्गज जमकर पसीना बहा रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दो जगहों पर रैली को संबोधित करेंगे. वह अगिआंव उपचुनाव के लिए भी प्रचार करेंगे.

Nitish Kumar Rally
नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 10:51 AM IST

पटना: मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार आज आरा और जहानाबाद लोकसभा सीट के लिए प्रचार करेंगे. सातवें चरण में दोनों सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. सीएम भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड में जनसभा करेंगे. वहीं जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अतरी प्रखंड में भी रैली को संबोधित करेंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आज तीन जनसभा हो रही है. हालांकि तीनों में से किसी भी जनसभा में सीएम शामिल नहीं होंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री की जनसभा में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए थे.

जहानाबाद और आरा में नीतीश कुमार की रैली:एनडीए के दिग्गज नेता अंतिम चरण के चुनाव के लिए ताकत लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरा में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद आरके सिंह के लिए वोट मांगेंगे तो वहीं, जहानाबाद में जेडीयू कैंडिडेट चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के लिए प्रचार करेंगे. आरा में आरके सिंह का मुकाबला सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद से है, जबकि जहाबानाद में चंद्रवंशी के सामने आरजेडी से सुरेंद्र प्रसाद यादव और बीएसपी के अरुण कुमार हैं.

अगिआंव उपचुनाव के लिए भी करेंगे प्रचार:वहीं, बिहार में एक सीट पर विधानसभा का उपचुनाव भी हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में भी प्रचार करेंगे और जेडीयू उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव में शाहाबाद में जेडीयू का खाता नहीं खुला था. चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के तहत जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ अधिकांश जगहों पर अपना प्रत्याशी उतारा था. जिसका नुकसान जेडीयू को उठाना पड़ा था.

बिहार में 8 सीटों पर मतदान:आज बिहार में छठे चरण का चुनाव हो रहा है. इनमें महाराजगंज, सिवान, शिवहर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, वाल्मिकी नगर और गापालगंज (सुरक्षित) सीट शामिल हैं. लोकसभा की 8 सीटों पर हो रहे चुनाव के बाद बिहार में केवल लोकसभा की 8 सीट बच जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details