ETV Bharat / state

पत्नी की चाकू से हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी, जांच को पहुंची FSL टीम - HUSBAND COMMITS SUICIDE

सहरसा में पत्नी की चाकू से हत्या कर खुद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

सहरसा में रोते-बिलखते परिजन
सहरसा में रोते-बिलखते परिजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 9:43 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रविवार को पति ने अपनी पत्नी की चाकू से मारकर हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्य्क्ष सुबोध कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी कमलेश्वरी सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक खुश्बू कुमारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई.एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस परिवार वाले से भी पूछताछ कर रही है.

सुसाइड को लेकर हो रही चर्चा: घटना के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. कोई पत्नी के हत्या के बाद पति के द्वारा सुसाइड करने की बात कह रहे हैं तो कोई दोनों की हत्या करने की बात कह रहे हैं. लोगों ने कहा कि यदि पति ने हत्या कर खुद आत्महत्या किया तो बच्ची को क्यों छोड़ दिया हालांकि यह लोगों का आपसी सोच है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

कमरे से चाकू बरामद: पुलिस ने कमरे से एक चाकू भी बरामद की है हालांकि चाकू धोए हुए होने की बात कह रही है. एफएसएल की टीम उसकी जांच कर रही है.स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मृतका आरती का मायके ससुराल से कुछ दूरी सराही है. आरती की मां धनेश्वरी देवी ने बताया कि एक साल बाद बीते एक नवंबर को देवर विदाई कर लाया था. ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे.

दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे: घटना सदर थाना क्षेत्र के सरदार टोला लतहा वार्ड नं 9 की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान 27 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है. मृतक पति का नाम राजकिशोर दास है जिसका उम्र 30 साल है. मृत महिला का मायके सदर थाना क्षेत्र के सराही मोहल्ला की है. मृतक दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. दोनों बेटी है.

"प्रथम दृष्टया पति के द्वारा पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. अबतक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है." - आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

Saharsa Crime News: सहरसा हत्या मामले दो आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट के दौरान चाकू से गोद दिया था

सहरसा: हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया, आम के बगीचे से लाश बरामद

सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रविवार को पति ने अपनी पत्नी की चाकू से मारकर हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली. पति-पत्नी की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्य्क्ष सुबोध कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार, हेड क्वार्टर डीएसपी कमलेश्वरी सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक खुश्बू कुमारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई.एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस परिवार वाले से भी पूछताछ कर रही है.

सुसाइड को लेकर हो रही चर्चा: घटना के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. कोई पत्नी के हत्या के बाद पति के द्वारा सुसाइड करने की बात कह रहे हैं तो कोई दोनों की हत्या करने की बात कह रहे हैं. लोगों ने कहा कि यदि पति ने हत्या कर खुद आत्महत्या किया तो बच्ची को क्यों छोड़ दिया हालांकि यह लोगों का आपसी सोच है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

कमरे से चाकू बरामद: पुलिस ने कमरे से एक चाकू भी बरामद की है हालांकि चाकू धोए हुए होने की बात कह रही है. एफएसएल की टीम उसकी जांच कर रही है.स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से कहा कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मृतका आरती का मायके ससुराल से कुछ दूरी सराही है. आरती की मां धनेश्वरी देवी ने बताया कि एक साल बाद बीते एक नवंबर को देवर विदाई कर लाया था. ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते थे.

दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे: घटना सदर थाना क्षेत्र के सरदार टोला लतहा वार्ड नं 9 की बतायी जा रही है. मृतका की पहचान 27 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है. मृतक पति का नाम राजकिशोर दास है जिसका उम्र 30 साल है. मृत महिला का मायके सदर थाना क्षेत्र के सराही मोहल्ला की है. मृतक दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. दोनों बेटी है.

"प्रथम दृष्टया पति के द्वारा पत्नी की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. अबतक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है." - आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

Saharsa Crime News: सहरसा हत्या मामले दो आरोपी गिरफ्तार, लूटपाट के दौरान चाकू से गोद दिया था

सहरसा: हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया, आम के बगीचे से लाश बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.