बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IIT Patna का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, कल नए परिसर का पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे VC से उद्घाटन - मुख्यमत्री नीतीश कुमार

सीएम नीतीश ने IIT Patna के फेज-2 परिसर के उद्घाटन के पहले उसका निरीक्षण किया. कल पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन करने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने यहां पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर

पटना आईआईटी फेज 2 के उद्घाटन से पहले नीतीश ने किया निरीक्षण
पटना आईआईटी फेज 2 के उद्घाटन से पहले नीतीश ने किया निरीक्षण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2024, 7:52 PM IST

पटना आईआईटी फेज 2 के उद्घाटन से पहले नीतीश ने किया निरीक्षण

पटना: सोमवार को बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार अचानक आईआईटी पटना के परिसर में पहुंच गए जहां उनका स्वागत किया गया. आईआईटी पटना परिसर में उन्होंने विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की और जायजा भी लिया. इस मौके पर बिहार सरकार के तमाम अधिकारी और भारत सरकार के अफसर भी मौजूद थे. इसके अलावा सीएम नीतीश ने IIT Patna परिसर का भी अफसरों के साथ निरीक्षण किया.

पटना आईआईटी फेज 2 का उद्घाटन: बता दें कल यानी 20 फरवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी पटना परिसर फेज 2 निर्माण कार्य का उद्घाटन होने जा रहा है. ये लगभग 466 करोड़ रुपए से निर्मित है. जिसमें आईआईटी पटना परिसर में एकेडमिक बिल्डिंग, छात्रावास और विभिन्न भवनों का उद्घाटन होने जा रहा है. इसको लेकर सीएम नीतीश ने तमाम कार्यक्रमों का जायजा भी लिया और समीक्षा बैठक भी की.

पटना आईआईटी फेज 2 के उद्घाटन से पहले नीतीश ने किया निरीक्षण

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन : गौरतलब है कि पटना के बिहटा स्थित अमहरा गांव में लगभग 500 एकड़ जमीन में आईआईटी पटना परिसर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. उस समय पहले फेज में केवल कुछ ही बिल्डिंग का निर्माण हुआ था, लेकिन अब जैसे-जैसे आईआईटी पटना में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती गई तो भारत सरकार और बिहार सरकार के सहयोग से फेज टू का निर्माण भी पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन कल 20 फरवरी को होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details