पटना: सोमवार को बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार अचानक आईआईटी पटना के परिसर में पहुंच गए जहां उनका स्वागत किया गया. आईआईटी पटना परिसर में उन्होंने विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की और जायजा भी लिया. इस मौके पर बिहार सरकार के तमाम अधिकारी और भारत सरकार के अफसर भी मौजूद थे. इसके अलावा सीएम नीतीश ने IIT Patna परिसर का भी अफसरों के साथ निरीक्षण किया.
पटना आईआईटी फेज 2 का उद्घाटन: बता दें कल यानी 20 फरवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी पटना परिसर फेज 2 निर्माण कार्य का उद्घाटन होने जा रहा है. ये लगभग 466 करोड़ रुपए से निर्मित है. जिसमें आईआईटी पटना परिसर में एकेडमिक बिल्डिंग, छात्रावास और विभिन्न भवनों का उद्घाटन होने जा रहा है. इसको लेकर सीएम नीतीश ने तमाम कार्यक्रमों का जायजा भी लिया और समीक्षा बैठक भी की.