बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने IGIMS में निर्माणाधीन सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का लिया जायजा, 188 करोड़ की लागत से होना है निर्माण - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

Eye Hospital In IGIMS: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बन रहे चक्षु अस्पताल (आई हॉस्पिटल) के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को बचे हुए निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे.

Nitish Kumar
आईजीआईएमएस में चक्षु अस्पताल का निर्माण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Aug 27, 2024, 7:24 AM IST

नीतीश कुमार ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा (ETV Bharat)

पटना:सीएम नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस पटना में निर्माणाधीन नेत्र अस्पताल का निरीक्षण किया है. मुख्यमंत्री ने प्रथम तल पर जाकर ओपीडी, वार्ड एरिया, ऑपरेशन थियेटर रूम, जेनरल वार्ड का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उनको जानकारी देते हुए बताया कि 188 करोड़ रुपये की लागत से 154 बेड का यह चक्षु अस्पताल अपने आप में विशिष्ट होगा.

अधिकारियों से बात करते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का सीएम ने लिया जायजा: यह अस्पताल जी प्लस होगा. यहां कार्निया एंड रिफ्रेक्टिव, ग्लूकोमा, रेटिना एवं यूबिया के इलाज की बेहतर सुविधा होगी. यहां पेडिएट्रिक एवं न्यूरो ऑपथैल्मोलॉजी की भी बेहतर चिकित्सा हो सकेगी. इस चक्षु अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा भी उपलब्ध होगी, यह उत्तर-पूर्व भारत के सरकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा चक्षु अस्पताल होगा.

अधिकारियों को मिला मुख्यमंत्री का निर्देश: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशिष्ट अस्पताल के बचे हुये कार्यों का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें. इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आंख से संबंधित रोगों का विशिष्ट तरीके से इलाज होगा, जिससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी. राज्यवासियों को इस अस्पताल के रूप में आंख के रोगों के बेहतर इलाज के लिये एक और विकल्प मिलेगा. मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की व्यवस्थाओं के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी ली.

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री (ETV Bharat)

कौन-कौन थे मौजूद?:निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. बिन्दे प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ. मनीष मंडल सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट में से आईजीएमएस में बन रहा है चक्षु अस्पताल एक है. अस्पताल के बन जाने के बाद बिहार के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:गजब! IGIMS में अब वह सुविधा मिलने जा रही है, जो किसी प्राइवेट अस्पताल में भी नहीं - IGIMS Patna

Last Updated : Aug 27, 2024, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details