पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों को बड़ी सौगात देंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री लगभग 903.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) के पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित भवनों सहित राज्य के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाएं शामिल हैं.
वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनेगा PMCH: पीएमसीएच वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनने जा रहा है. इसके तहत नीतीश कुमार मंगलवार को 20 विभाग का ओपीडी, ब्लड बैंक, मल्टीलेवल पार्किंग, बिजली का ग्रिन ग्रीड और महिला छात्रावास समेत पांच नयी सुविधाओं की सौगात देंगे. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5000 से अधिक बेड का बनाया जा रहा है.
PMCH में होगा स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम: बता दें कि 2018 में ही नीतीश कैबिनेट ने इस संबंध में फैसला लिया था. अस्पताल पर 5000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो रही है. इसी के तहत पहले चरण की योजना पूरी हुई है, जिसका आज लोकार्पण होना है. स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यक्रम पीएमसीएच में होगा. जहां सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद रवि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नितिन नवीन और अरुण सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.