बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीएम नीतीश PMCH में नवनिर्मित भवनों का करेंगे लोकार्पण, कई अन्य योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश आज 903 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके तहत पटना पीएमसीएच भी वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनेगा. इसके लिए अस्पताल का पुनर्विकास किया जा रहा है. आज सीएम पीएमसीएच में पहले चरण की पूरी हुई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 11:18 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहारवासियों को बड़ी सौगात देंगे. मंगलवार को मुख्यमंत्री लगभग 903.57 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जिसमें पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (PMCH) के पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित भवनों सहित राज्य के 214 परियोजनाओं का लोकार्पण और 17 परियोजनाएं शामिल हैं.

वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनेगा PMCH: पीएमसीएच वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनने जा रहा है. इसके तहत नीतीश कुमार मंगलवार को 20 विभाग का ओपीडी, ब्लड बैंक, मल्टीलेवल पार्किंग, बिजली का ग्रिन ग्रीड और महिला छात्रावास समेत पांच नयी सुविधाओं की सौगात देंगे. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5000 से अधिक बेड का बनाया जा रहा है.

PMCH में होगा स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम: बता दें कि 2018 में ही नीतीश कैबिनेट ने इस संबंध में फैसला लिया था. अस्पताल पर 5000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो रही है. इसी के तहत पहले चरण की योजना पूरी हुई है, जिसका आज लोकार्पण होना है. स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्यक्रम पीएमसीएच में होगा. जहां सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद रवि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नितिन नवीन और अरुण सिन्हा भी मौजूद रहेंगे.

चुनाव को लेकर तैयारी तेज:पिछले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हजारों करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. आने वाले कुछ दिनों में इस तरह का कार्यक्रम लगातार चलेगा. सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि जो योजना पूरी हो गई है या फिर जिसका शिलान्यास करना है, जल्द से जल्द करा लें. चुनाव की घोषणा होने से पहले सभी विभाग उसमें लग गए हैं, उसी के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह बड़ा कार्यक्रम हो रहा है.

पीएम ने भी बिहार को दी सौगात: एक तरफ प्रधानमंत्री तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री लगातार उद्घाटन और शिलान्यास में व्यस्त हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री की ओर से भी 26 फरवरी को रेलवे की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. उससे पहले आईआईटी पटना, आईआईएम बोधगया की कई योजना का भी उद्घाटन और शिलान्यास हुआ. वहीं 2 मार्च को प्रधानमंत्री का औरंगाबाद और बेगूसराय में बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:बिहार के इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, PM नरेंद्र मोदी रखेंगे आधारशिला

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की जनता को तोहफा, 3420 करोड़ की योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन और शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details