बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भागलपुर में ​CM नीतीश ने निश्चय रथ पर सवार होकर किया रोड शो, जदयू कैंडिडेट के समर्थन में मांगा वोट - CM Nitish Kumar - CM NITISH KUMAR

Nitish Kumar Road Show: भागलपुर में निश्चय रथ पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का एनडीए कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी चौक-चौराहों पर फूल बरसा कर जोरदार स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में सीएम का रोड शो
भागलपुर में सीएम का रोड शो

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 9:02 PM IST

भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार का रोड शो

भागलपुर:लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर ताकत झोंक दी है. आज सीएमनीतीश कुमार निश्चय रथ पर सवार होकर भागलपुर में रोड शो किया. रोड शो के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित जदयू कैंडिडेट अजय मंडल के लिए वोट की अपील की.

भागलपुर में जेसीबी से बरसाये गये फूल

भागलपुर में नीतीश कुमार ने किया रोड शो: भागलपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई अड्डे से अपनी यात्रा शुरू की जो की जो तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक होते हुए स्टेशन के पास अपनी यात्रा को समाप्त की. जिसमें वे रोड शो के दौरान अपने निश्चय रथ पर सवार होकर अपने प्रत्याशी अजय मंडल, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, प्रभारी मंत्री सुनील कुमार आदि अपने निश्चय रथ पर सवार होकर भागलपुर की जनता से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने की अपील की.

भागलपुर में निश्चय रथ पर सवार होकर नीतीश कुमार ने किया रोड शो

NDA कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर फूल बरसाए:सीएम के रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और भागलपुरवासी रोड शो में शामिल हुए. घंटाघर चौक पर कार्यकर्ताओं ने जेसीबी पर चढ़कर फूल बरसाए. वहीं दूसरी तरफ कई कार्यकर्ताओं ने ढोलक की थाप एवं सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन किया. वहीं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. कड़ी धूप के बीच भागलपुर में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का उत्साह घटता नहीं दिखा. इस दौरान भागलपुर पुलिस चप्पे छपे पर तैनात थी.

कटिहार में की सभा: वहीं, इससे पहले कटिहार में नीतीश कुमार ने JDU उम्मीदवार दुलाल चंद गोस्वामी के समर्थन में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि एनडीए 40 सीट जीतें और देश में हम 400 सीट जीतेंगे. नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे. दूसरे लोगों ने आजतक कोई काम नहीं किया है. वे सिर्फ पैसा कमाने के चक्कर में रहेंगे. अपने परिवार को बढ़ाने में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details