पटना:बिहार में सरकार बदलने की चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या एक बार फिर नीतीश कुमार पलटी मारेंगे? क्योंकि राजद नेताओं के बयान को लेकर लोग असमंजस में हैं. विधायक भाई विरेंद्र ने मीडिया में दिए एक बयान में कहा था कि राजनीतिक में किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं होता है. कल मेरे(राजद) साथ थे, आज बीजेपी के साथ हैं और कल फिर मेरे(राजद) साथ रहेंगे.
पहला कारण: हालांकि नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के और भी कारण बताए जा रहे हैं. पहला कारण दिल्ली विधानसभा चुनाव है. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर पर है. जदयू की ओर से पहले ही घोषणा कर दी गयी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ ही लड़ेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार दिल्ली दौड़े में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.
दूसरा कारण: नीतीश कुमार का स्वास्थ्य खराब है. बता दें कि इस महीने स्वास्थ्य खराब होने के कारण कई कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. सीएम सचिवालय का भी कहना है कि मुख्यमंत्री रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं. इसी दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि 26 दिसंबर की रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया था.
प्रगति यात्रा के बीच दिल्ली यात्रा: 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण 7 दिन का राजकीय शोक के कारण 27 और 28 दिसंबर की यात्रा कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. अब 4 जनवरी से मुख्यमंत्री की यात्रा फिर शुरू होगी. इस बीच मुख्यमंत्री का अचानक दिल्ली जाने का प्लान बना.