बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिल्ली जा रहे सीएम नीतीश कुमार, क्या बिहार में होगा खेला? - NITISH KUMAR

नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं. सीएम की दिल्ली यात्रा को लेकर बिहार की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

CM Nitish Kumar
सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2024, 9:42 AM IST

पटना:बिहार में सरकार बदलने की चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा पर जा रहे हैं. राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गयी है कि क्या एक बार फिर नीतीश कुमार पलटी मारेंगे? क्योंकि राजद नेताओं के बयान को लेकर लोग असमंजस में हैं. विधायक भाई विरेंद्र ने मीडिया में दिए एक बयान में कहा था कि राजनीतिक में किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं होता है. कल मेरे(राजद) साथ थे, आज बीजेपी के साथ हैं और कल फिर मेरे(राजद) साथ रहेंगे.

पहला कारण: हालांकि नीतीश कुमार के दिल्ली जाने के और भी कारण बताए जा रहे हैं. पहला कारण दिल्ली विधानसभा चुनाव है. दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर पर है. जदयू की ओर से पहले ही घोषणा कर दी गयी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ ही लड़ेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार दिल्ली दौड़े में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

दूसरा कारण: नीतीश कुमार का स्वास्थ्य खराब है. बता दें कि इस महीने स्वास्थ्य खराब होने के कारण कई कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. सीएम सचिवालय का भी कहना है कि मुख्यमंत्री रुटीन चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं. इसी दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि 26 दिसंबर की रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया था.

प्रगति यात्रा के बीच दिल्ली यात्रा: 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री बिहार में प्रगति यात्रा कर रहे हैं. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण 7 दिन का राजकीय शोक के कारण 27 और 28 दिसंबर की यात्रा कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. अब 4 जनवरी से मुख्यमंत्री की यात्रा फिर शुरू होगी. इस बीच मुख्यमंत्री का अचानक दिल्ली जाने का प्लान बना.

दिल्ली विधानसभा का चुनाव: 2020 में जदयू ने बीजेपी के साथ तालमेल कर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि बीजेपी ने जदयू को केवल दो सीट ही दी थी और दोनों सीटों पर हार मिली थी. इस बार जदयू की तरफ से पांच सीटों का लिस्ट बनाकर दिया गया है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में है. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात होने की चर्चा है.

इन क्षेत्रों पर नीतीश की नजर: नीतीश कुमार की नजर बिहार और यूपी बहुल सीटों पर है. खासकर संगम विहार, बुराड़ी, सीमापुरी सहित कुछ मुस्लिम बहुल सीटें है. 2010 के बाद जदयू का दिल्ली में खाता नहीं खुला है. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू ने बीजेपी के साथ दो सीटों पर तालमेल किया था. एक सीट पर जीत मिली है और अब नीतीश कुमार की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है.

डिनर पार्टी में नहीं गए थे सीएम: अभी हाल ही में जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए घटक दलों के नेताओं की डिनर पार्टी हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस पार्टी में नहीं गए थे, लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उस बैठक में मौजूद थे. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पहले ही घोषणा कर दी है कि भाजपा के साथ ही तालमेल कर चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details