पटना:पिछले 24 घंटे मेंवज्रपात से बिहार में आठ लोगों की मौतहो गई है. पटना में तीन, औरंगाबाद में तीन, नवादा में एक और सारण में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मरने वाले तमाम लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं.
दो दिनों 20 लोगों की मौत:बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. वहीं, वज्रपात की घटना भी लगातार हो रही है. पिछले दो दिनों में ही 20 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है. एक दिन पहले वज्रपात की घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें गया जिले में पांच, जहानाबाद में तीन, रोहतास में दो और नालंदा में दो लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में पटना में तीन औरंगाबाद में तीन, नवादा में एक और सारण में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
सीएम ने जताया दुख:मुख्यमंत्री ने वज्रपात से हुई मौतों पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं. सीएम ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
वज्रपात और बारिश की संभावना: वहीं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कई घंटों तक बारिश और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात होगी. इस दौरान बारिश के साथ-साथ 30-40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. लिहाजा लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.