बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज सुपौल और मधेपुरा में नीतीश कुमार की चुनावी रैली, बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए भी वोट मांगेंगे CM - Nitish Kumar Rally

Nitish Kumar Election Campaign: लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे फेज के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. वह बेगूसराय में गिरिराज सिंह के लिए भी प्रचार करने जाएंगे.

Nitish Kumar election campaign
Nitish Kumar election campaign

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 8:28 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमारलोकसभा चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. सीएम आज तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सुपौल और मधेपुरा में जहां जेडीयू उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभा करेंगे, वहीं बेगूसराय में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के लिए वोट मांगेंगे.

Nitish Kumar election campaign

नीतीश कुमार 3 रैलियों को करेंगे संबोधित:मुख्यमंत्री सुपौल संसदीय क्षेत्र के लखीचक उच्च विद्यालय खेल मैदान सिमराही राघोपुर में पहली जनसभा करेंगे. वहीं मधेपुरा के हरिहर शाह कॉलेज खेल मैदान उदय किशनगंज में दूसरी रैली करेंगे. इसके अवाले तीसरी जनसभा गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में रेलवे उच्च विद्यालय खेल मैदान बछवारा में करेंगे.

सीएम का मैराथन चुनाव प्रचार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अप्रैल से ही मैराथन चुनावी सभा कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों में मुख्यमंत्री 11 जनसभा और तीन रोड शो कर चुके हैं. सीएम के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी और संजय झा भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री पिछले तीन दिनों से मधेपुरा से ही चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रखी है और आज चुनाव प्रचार अभियान के बाद पटना लौट आएंगे.

एनडीए नेताओं ने झोंकी ताकत:2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी एनडीए की ओर से पूरी ताकत लगाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ जेडीयू-बीजेपी बिहार के दिग्गज नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 6 जनसभा अब तक कर चुके हैं, 4 मई को भी पीएम का बिहार में कार्यक्रम होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details