पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेडीयू ने एक बड़ी बैठक बुला ली है. जदयू प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक नीतीश कुमारने बुलाई है. बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पास होगा. झारखंड में भी इस साल चुनाव होना है तो उस पर भी चर्चा होगी. बिहार में एनडीए गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया जाएगा.
जदयू की तरफ से दबाव बनाने की रणनीति: लोकसभा चुनाव में जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 12 सीट पर जीत मिली है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी उसे भी 12 सीट पर जीत मिली है. पांच सीट पर लोजपा रामविलास की पार्टी को जीत मिली है और एक सीट पर हम को. इस बार एनडीए में कई दल शामिल है ऐसे में सीटों का बंटवारा आसानी से नहीं होने वाला है. जदयू के तरफ से अभी से ही दबाव बनाने की कोशिश शुरू हो गई है.चर्चा है कि बार नीतीश कुमार विधानसभा में बीजेपी से अधिक सीट लेने की कोशिश करेंगे.
चुनावी मोड में नीतीश कुमार:विधानसभा चुनाव में भले हैं अभी 1 साल का समय है लेकिन जदयू पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है.अभी हाल ही में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने संगठन स्तर पर कई बदलाव किए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार ने ललन सिंह से राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान ले ली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. माना जा रहा है कि बैठक में सीटों को लेकर भी जेडीयू के शीर्ष नेता कुछ फैसला करेंगे.