बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों से की अपील- 'फिर वह सब आएगा, तो सब नाश कर देगा' - CM Nitish Kumar

Lok Sabha Election 2024 : दो दिन अस्वस्थ रहने के बाद एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने आज संजय जायवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर भरास निकाली. पढ़ें पूरी खबर.

CM NITISH KUMAR
CM NITISH KUMAR (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 11:00 PM IST

मोतिहारी : पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिला में आने वाले रक्सौल में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में आयोजित चुनावी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया. रक्सौल के भेलाही स्कूल के ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधा और महागठबंधन से अलग होने के कारणों को बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम दो बार बेमतलब का इधर-उधर कर दिए, तो वह सब इतना गलत किया कि हम हटाये.

''नवबंर 2005 से हमलोग और भाजपा ने मिलकर काम करना शुरू किया. हमारा रिश्ता तो 1995 का है, लेकिन बीच में हम दो बार बेमतलब का फालतू लोगों के साथ इधर उधर कर दिए. उसके बाद वह सब इतना गड़बड़ किया, तो एकबार तो उसको हटाये. फिर इस बार तो ऐसा गड़बड़ किया कि उसको पूरे तौर से हटा दिए. आगे जो भी जांच करवाना होगा, तो सबका जांच करवायेंगे. अब हमलोगों ने तय कर दिया है. कुछ मेरे पार्टी का था, जो इधर उधर कर देता था. हमने कहा दिया है कि हमलोग अब कभी भी अलग नहीं होंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'सब नाश हो जाएगा' :चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कांग्रेस और लालू राबड़ी सरकार का नाम लिए बिना कहा कि, ''बिहार में हिंदू मुस्लिम का झगड़ा यही सब लगाता था. हमलोग जब आए तो सब झगड़ा खत्म कराये. मदरसा को सरकारी मान्यता दिलाये. कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराये. वह सब मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. मुसलमानों का खाली वोट लिया है. मुस्लिम लोगों को कहेंगे कि आप लोग उसको वोट दिजिएगा. वह सब आपके लिए कुछ किया है. सब काम तो हमलोगों ने किया है और वोट उन्हीं लोगों को दीजिएगा तो जान लिजिए कि फिर वह आयेगा, तो सब नाश हो जाएगा.''

NDA के मंत्री-सांसद रहे मौजूद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पटना से मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी आए थे. इन लोगों ने भी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर मंत्री कृष्णनंदन पासवान, रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार, केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, जिला जदयू अध्यक्ष मंजू देवी समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :-

'दो बार कर दी गड़बड़, अब कभी गलती नहीं होगी', जनता से CM नीतीश का वादा - NITISH KUMAR

'कभी पत्नी तो कभी बाल-बच्चा', परिवारवाद को लेकर लालू परिवार पर CM नीतीश ने फिर बोला हमला - NITISH KUMAR ATTACKS LALU FAMILY

ABOUT THE AUTHOR

...view details