पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के बाद आज बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण कर रहे हैं. नेपाल में हुई भारी बारिश का असर कोसी और गंडक नदी पर पड़ा है, जिसके कारण बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है. 11 जिले दरभंगा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सुपौल और भोजपुरी में तटबंधों पर भारी दबाव है.
इन जिलों में तटबंध टूटने से तबाही: सोमवार को सीतामढ़ी के बेलसंड में बागमती और पूर्वी चंपारण के सुगौली में सिकरहना नदी का तटबंध टूट गया है. वहीं दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के तेतरी गांव में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध टूटा है. शिवहर जिला के तरियानी प्रखंड के तरियानी छपरा गांव में बागमती नदी का दाहिना तटबंध टूटा है और इसके कारण कई इलाकों में पानी फैल गया है.
हवाई सर्वेक्षण पर निकले नीतीश कुमार: गंगा, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान नदियां जो खतरे के निशान से नीचे जा रही थी, हालांकि अब उनका जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को राहत कार्य में लगा चुके हैं और आज खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं. निरीक्षण करने के बाद वो बाढ़ पीड़ितों के लिए कई दिशा निर्देश देंगे.