खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के लोगों को नए साल पर एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. खगड़िया में सीएम नीतीश द्वारा 100 बेडे वाले अत्याधुनिक अस्पताल का 21 जनवरी को उद्घाटन होना है. इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम नीतीश के आने से पहले प्रशासनिक अधिकारी दिन रात तैयारी का जायजा ले रहे हैं.
तैयारियों की मॉनीटरिंग कर रहे डीएम: मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया के गोगरी अनुमंडल में 100 बेड वाले नवनिर्मित अस्पताल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर अस्पताल में तैयारी तेजी से चल रही है. खगड़िया के डीएम अमित कुमार पांडे, एसपी अमितेश कुमार और डीडीसी संतोष कुमार पूरी तैयारी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
विधायक ने तैयारी का जायजा लिया: वहीं, परबत्ता से जदयू विधायक डॉ संजीव ने भी नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से तैयारी का जायजा लिया. बता दें कि पदाधिकार दिन रात लगकर अस्पताल को अंतिम तैयारी देने में जुटे है. बताया जा रहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारी लगातार अस्पताल में कैंप कर रहे हैं.