नूंह: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नूंह जिले में हरियाणा पुलिस बटालियन बनाने की घोषणा कुछ दिनों पहले की थी. इस पर अमल शुरू हो गया है. नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने खंड के संगेल गांव का दौरा कर बटालियन बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही इस पर काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
जल्द कर लिया जाएगा जमीन का चयन: दरअसल नूंह जिले में बटालियन स्थापित करने की मांग कुछ लोग लंबे समय से कर रहे थे. इस पर राज्य सरकार ने अंतिम कुछ दिनों पहले मुहर लगा दी है. आने वाले सप्ताह भर में जगह का चयन कर लिया जाएगा. फिलहाल संगेल गांव की तकरीबन 107 एकड़ जमीन को बटालियन बनाने के लिए उपयुक्त माना जा रहा है. जल्दी ही इसे अंतिम रूप दिए जाने की पूरी उम्मीद है. ये जमीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास है. कनेक्टिविटी को भी ध्यान में रखा जा रहा है.
नूंह में हरियाणा पुलिस की नई बटालियन (ETV Bharat) लंबे समय से लोगों की थी मांग: इस बारे में बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने कहा, "लंबे समय से लोग बटालियन की मांग कर रहे थे. सरकार ने इलाके के लोगों की मांग को मान लिया है. इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. तकरीबन 700 हरियाणा पुलिस के जवान इस बटालियन में होंगे. इस बटालियन के बनने के बाद देश-विदेश की बड़ी औद्योगिक इकाईयां इस जिले की तरफ अपना रुख करेंगी. किसी भी जिले की तरक्की वहां की कानून व्यवस्था पर निर्भर करती है. जब इलाके में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे, तो यहां उद्योग धंधे लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा.बटालियन बनने के बाद जिले के कानून व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा."
बता दें कि कई बार इस जिले में बड़े-बड़े विवाद हुए हैं, जिसके कारण यहां बटालियन बनाने की मांग खासकर हिंदू पक्ष के लोग कर रहे थे, जिसे सरकार ने मान लिया है. जल्दी ही नूंह में बटालियन की जगह फाइनल होते ही यहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले पुन्हाना खंड के टूंडलाका गांव में आईआरबी की एक बटालियन पहले ही स्थापित की हुई है.
ये भी पढ़ें:वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, जींद से जम्मू-कटरा जाने के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू