गुरुग्राम:देशभर के लिए 4 जून यानी मंगलवार का दिन काफी अहम है. क्योंकि कल लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल पर राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है. दरअसल, एग्जिट पोल के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के बाद दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 सीटों पर जीत हासिल करेगा. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी में बचपना ज्यादा है और यह बचपना उनकी बातों में भी झलकता है.
'राहुल गांधी में बचपना है':दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सैनी सोमवार को गुरुग्राम के सेक्टर-51 में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने राहुल गाधी पर निशान साधते हुए कहा कि जहां एक ओर नरेंद्र मोदी देश का गौरव और सम्मान बढ़ाने का काम करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी देश का सम्मान और गौरव करम करने का काम करते रहते हैं. वहीं, एग्जिट पोल बात बात करते हुए सीएम ने कहा कि अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीट मिलती नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल कल नतीजों में तब्दील हो जाएंगे.