फतेहाबाद:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर राजनीतिक पार्टियां मैदान में है. ऐसे में गुरुवार को फतेहाबाद की अनाज मंडी में बीजेपी द्वारा प्रगति रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जमीनी की सीएलयू में दलाली करने वाले लोग बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं. मुख्यमंत्री द्वारा फतेहाबाद विधानसभा के लिए 313 करोड़ 92 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया.
मुख्यमंत्री ने गिनाए विकास कार्य: वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसाब तो वो किसान देता है, जिसके खाते में फसल बीमा और मुआवजा आ रहा है. वो बुजुर्ग भी हिसाब दे रहे हैं, जो अब पेंशन के लिए दर-दर नहीं भटकते. आज जो घर बैठे पेंशन का लाभ उठा रहे हैं. इस दौरान सीएम ने बीजेपी कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा. हालांकि इस दौरान सीएम ने दो-चार वो भी काम बीजेपी में गिना दिए जो कांग्रेस शासनकाल में हुए थे. इनमें फतेहाबाद के दरियापुर गांव में फुटबाल अकादमी, सिरसा रोड पर नई अनाज मंडी व बाजार में बनी बहुतलीय पार्किंग, धांगड़ पॉलिटेक्निक शामिल हैं। इनमें तीन परियोजनाएं फिलहाल सफेद हाथी बनी हुई हैं.
'फतेहाबाद के लिए हो रहे करोड़ों विकास कार्य': फुटबाल अकादमी बनी जरूर, लेकिन शुरू नहीं हो पाई, नई अनाज मंडी अभी तक पूर्ण रूप से चली नहीं है और पार्किंग स्थल का भी प्रयोग नगर परिषद नहीं कर पा रहा है. सीएम ने कहा कि आज फतेहाबाद की बात करने आया हूं. कांग्रेस के शासन में इस शहर की हालात गांव जैसी थी. सड़कें टूटी थी, पेयजल व्यवस्था चरमराई थी, बिजली आती नहीं थी, जलभराव था. करोड़ों के लागत से विकास यहां पूरे हुए और करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि फतेहाबाद वह पावन धरा है, जहां भारतीय संस्कृति फली फूली, फतेहाबाद का अस्तित्व महान सम्राट अशोक के काल से है.