मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मोहन यादव 6 दिन बिताएंगे विदेश में, 24 से शुरू हो रहा फॉरेन टूर - MOHAN YADAV FORIEGN TOUR

6 दिन की विदेश यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री यूके के लंदन, बर्मिघम और जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का दौरा करेंगे.

MOHAN YADAV FORIEGN TOUR
मोहन यादव (फाइल फोटो) (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 10:15 AM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव 24 नवंबर को विदेश यात्रा पर रवाना होने जा रहे हैं. 6 दिन की इस फॉरेन ट्रिप के दौरान सीएम मोहन यादव यूके के लंदन, बर्मिघम और जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट का भ्रमण करेंगे. यहां मुख्यमंत्री प्रदेश में निवेश और औद्योगिक सहयोग के अवसरों को बढ़ाने के लिए औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे.

मुंबई से लंदन रवाना होंगे मोहन यादव

मुख्यमंत्री 24 नवंबर को भोपाल से मुंबई और मुंबई से लंदन रात 8 बजे पहुंचेंगे. 25 नवंबर को मुख्यमंत्री वेस्टमिंस्टर स्थिति ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों का भी दौरा करेंगे. वे लंदन में फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे. इस भोज में 400 से ज्यादा प्रवासी भारतीय सीएम मोहन यादव से मिलेंगे.

26 नवंबर को इन्वेस्टर्स से रूबरू होंगे मोहन यादव

26 नवंबर को मुख्यमंत्री ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से चर्चा करेंगे. इसके बाद इंवेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन मध्यप्रदेश, इंटरैक्टिव सेशन में करीबन 120 प्रतिभागियों से संवाद किया जाएगा. लंच के बाद राउंड टेबल मीटिंग्स होंगी, इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल व ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश पर बात की जाएगी. मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे.

28-29 को जर्मनी में होंगी सीएम

27 नवंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव वारविक यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे और वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, फैकल्टीज मेंबर्स और रिसचर्स से बात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री 28 और 29 नवंबर को जर्मनी के प्रवास पर रहेंगे. यहां वे उद्योगों के प्रतिनिधियों से वन टू वन मीटिंग कर निवेश पर बात करेंगे. 29 नवंबर की रात मुख्यमंत्री फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details