ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर चंबल अंचल के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मुरैना और ग्वालियर में चुनावी सभाएं की. यहां ग्वालियर के बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के लिए उन्होंने चुनाव प्रचार का आगाज किया.
कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत
ग्वालियर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि चार कार्यक्रमों में जनता को संबोधित किया. सीएम ने सभी सभाओं में लोगों को याद दिलाया कि ये चुनाव ग्वालियर लोकसभा से भारत सिंह नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं. वहीं, बड़गांव में बीजेपी समर्थकों ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया.
सीएम ने की 10 फीट की मूंछों की तारीफ
सीएम यादव की पहली सभा कुलैथ में आयोजित हुई. इस चुनावी सभा में उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण ही प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो रहा है. इस दौरान मंच पर सीएम के सामने बलराम नाम के एक शख्स ने अपनी 10 फीट की मूंछों का प्रदर्शन किया. सीएम ने उसकी मूंछों की भी तारीफ की.
गांधी परिवार के सरनेम पर उठाए सवाल
वहीं, दूसरी सभा सीएम की बड़ागांव में आयोजित हुई. जहां सीएम मोहन यादव ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि,"कांग्रेस में सिर्फ़ गांधी परिवार, वह भी महात्मा गांधी का असली परिवार है ही नहीं. कहां है परिवार, यदि बहन-बेटी की शादी हो जाये तब तो सरनेम बदल जाता है. अब ये वोट के लालच में भले ही प्रियंका गांधी शादी होके चली जायें वाड्रा के साथ, लेकिन अगले अपने आपको गांधी बताने में लगे हैं जबकि कौन से गांधी हैं. कहां से संबंध आ गया. केवल वोट के वास्ते, इतना लालच आ गया, इतने वोट के भूखे हैं, इतने कुर्सी के भूखे हैं. लेकिन, सबको जवाब देने के लिए नर बहादुर नरेंद्र मोदी जिंदा हैं''.