मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव ने ग्वालियर में किया चुनाव प्रचार का शंखनाद, गांधी परिवार के सरनेम पर उठाए सवाल - CM Mohan Yadav visited Gwalior - CM MOHAN YADAV VISITED GWALIOR

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर चंबल अंचल के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मुरैना और ग्वालियर में चुनावी सभाएं की, जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया.

gwalior lok sabha election
सीएम मोहन ने ग्वालियर में किया चुनावी प्रचार का शंखनाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 12:00 PM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर चंबल अंचल के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मुरैना और ग्वालियर में चुनावी सभाएं की. यहां ग्वालियर के बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के लिए उन्होंने चुनाव प्रचार का आगाज किया.

कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत

ग्वालियर पहुंचे सीएम मोहन यादव ने सोमवार को ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि चार कार्यक्रमों में जनता को संबोधित किया. सीएम ने सभी सभाओं में लोगों को याद दिलाया कि ये चुनाव ग्वालियर लोकसभा से भारत सिंह नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं. वहीं, बड़गांव में बीजेपी समर्थकों ने मुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया.

सीएम ने ग्वालियर में किया चुनावी प्रचार का शंखनाद

सीएम ने की 10 फीट की मूंछों की तारीफ

सीएम यादव की पहली सभा कुलैथ में आयोजित हुई. इस चुनावी सभा में उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण ही प्रदेश का तीव्र गति से विकास हो रहा है. इस दौरान मंच पर सीएम के सामने बलराम नाम के एक शख्स ने अपनी 10 फीट की मूंछों का प्रदर्शन किया. सीएम ने उसकी मूंछों की भी तारीफ की.

गांधी परिवार के सरनेम पर उठाए सवाल

वहीं, दूसरी सभा सीएम की बड़ागांव में आयोजित हुई. जहां सीएम मोहन यादव ने गांधी परिवार पर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि,"कांग्रेस में सिर्फ़ गांधी परिवार, वह भी महात्मा गांधी का असली परिवार है ही नहीं. कहां है परिवार, यदि बहन-बेटी की शादी हो जाये तब तो सरनेम बदल जाता है. अब ये वोट के लालच में भले ही प्रियंका गांधी शादी होके चली जायें वाड्रा के साथ, लेकिन अगले अपने आपको गांधी बताने में लगे हैं जबकि कौन से गांधी हैं. कहां से संबंध आ गया. केवल वोट के वास्ते, इतना लालच आ गया, इतने वोट के भूखे हैं, इतने कुर्सी के भूखे हैं. लेकिन, सबको जवाब देने के लिए नर बहादुर नरेंद्र मोदी जिंदा हैं''.

ये भी पढ़ें:

कबूतर के पंख पर योगी-मोदी, मयूर पंख पर एमपी के सीएम, किसी जादूगर से कम नहीं ये मिनिएचर आर्टिस्ट

चंबल के चाट वाले केजरीवाल: ग्वालियर के केजरीवाल की दुकान पर वोटरों की नहीं चटोरों की लगती है भीड़

बीजेपी में शामिल हुए बसपा जिला अध्यक्ष

सीएम ने इस सभा के दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी संभाल रहे सुरेश बघेल को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई. बघेल ने भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था और दोनों हार गए थे, लेकिन उन्होंने सीएम के समक्ष ग्वालियर में बीजेपी का दामन थाम लिया.

चुनाव जीतने का दिखाया भरोसा

वहीं, सीएम ने मीडिया से कहा कि "वे ग्वालियर के भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के प्रचार के लिए आये थे. ग्वालियर की धरती स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मस्थली रही है. जनता के साथ हमारा जुड़ाव सदैव है. वे देख रहे हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा ग्वालियर मोदीमय हो चुका है. निश्चित रूप से भारी बहुमत से ये सीट भाजपा जीतेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details