भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूरे प्रत्याशी अब तक घोषित नहीं किए जाने पर कहा "कांग्रेस अभी तक मध्यप्रदेश में शेष 18 प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है. वहीं, बीजेपी ने तो नामांकन भरवाना शुरू कर दिए हैं. लोकतंत्र में हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहें और अपने मैदान पकड़ें, लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी कांग्रेस के ठिकाने तक नहीं हैं. बड़ी मशक्कत के बाद कांग्रेस अभी तक केवल 18 प्रत्याशी ही घोषित कर सकी है. उम्मीद करता हूं कि मध्यप्रदेश में जिस प्रकार का हमारा वातावरण दिख रहा है, उसके अनुसार जनता का रिस्पांस अच्छा है."
कांग्रेस चुनाव समिति की फिर होगी बैठक
गौरतलब है कि दिल्ली में देर रात तक चली कांग्रेस इलेक्शन कमिटी में लोकसभा के प्रत्याशियों को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "21 मार्च को CEC की अगली बैठक होगी. जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात पर चर्चा होगी. CEC की बैठक के बाद एमपी की 18 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान हो जायेगा." बता दें कि प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. लोकसभा सीट खजुराहो पर समाजवादी के कैंडिडेट को मैदान में उतारा जाएगा.
ALSO READ: |