मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव बोले- कांग्रेस के प्रत्याशियों का अता-पता नहीं, जीतू का जवाब- जल्द घोषित होंगे उम्मीदवार

MP Congress Loksabha Candidate : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अभी तक सारे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर सकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसा है. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि प्रत्याशी जल्द ही घोषित होंगे.

MP Congress Loksabha Candidate
बीजेपी व कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 12:33 PM IST

मोहन यादव बोले कांग्रेस के प्रत्याशियों का अता पता नहीं

भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पूरे प्रत्याशी अब तक घोषित नहीं किए जाने पर कहा "कांग्रेस अभी तक मध्यप्रदेश में शेष 18 प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है. वहीं, बीजेपी ने तो नामांकन भरवाना शुरू कर दिए हैं. लोकतंत्र में हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां स्वस्थ रहें और अपने मैदान पकड़ें, लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी कांग्रेस के ठिकाने तक नहीं हैं. बड़ी मशक्कत के बाद कांग्रेस अभी तक केवल 18 प्रत्याशी ही घोषित कर सकी है. उम्मीद करता हूं कि मध्यप्रदेश में जिस प्रकार का हमारा वातावरण दिख रहा है, उसके अनुसार जनता का रिस्पांस अच्छा है."

कांग्रेस चुनाव समिति की फिर होगी बैठक

गौरतलब है कि दिल्ली में देर रात तक चली कांग्रेस इलेक्शन कमिटी में लोकसभा के प्रत्याशियों को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "21 मार्च को CEC की अगली बैठक होगी. जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात पर चर्चा होगी. CEC की बैठक के बाद एमपी की 18 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान हो जायेगा." बता दें कि प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. लोकसभा सीट खजुराहो पर समाजवादी के कैंडिडेट को मैदान में उतारा जाएगा.

ALSO READ:

MP की 10 लोकसभा सीटों का विश्लेषण, देखें कांग्रेस कहां करेगी 'फाइट' और बीजेपी कहां करेगी 'टाइट'

हॉट सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे को टिकट, BJP बोली-मोदी की गारंटी के आगे परिवारवाद होगा खत्म

बीजेपी का दावा- कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है "बताया जा रहा है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़ें लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा है. सभी ने लड़ने से मना कर दिया है. जिनको ज़बरदस्ती टिकट दिया भी जा रहा है, वे लौटा रहे है, जैसे रोहन गुप्ता. इसी से नाराज़ राहुल गांधी ने सीईसी की बैठक से दूरी बना ली है, लगातार तीन बैठक से वह गायब हैं.

सीएम का आज डिंडौरी दौरा, जनसभा करेंगे

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को डिंडोरी जिले के दौरे पर रहेंगे. वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बालपुर में वीरांगना अवंती बाई लोधी बलिदान स्थल पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान स्थल बालपुर में प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी सीएम अर्पित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details