मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव के निशाने पर राहुल गांधी - 'एक भाईसाहब पैदल घूम रहे, कारसेवकों पर गोली चलवाने का पाप कांग्रेस के माथे' - congress sin firing on karsevak

Mohan Yadav target Rahul Gandhi : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में कांग्रेस व राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा "एक भाई साहब पैदल घूम रहे हैं. कांग्रेस ने भगवान राम और उनकी जन्मस्थली विरोध किया. अब कहते हैं कि राम आपके नहीं, हमारे भी हैं.' मुख्यमंत्री ने कहा "कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं, इसका पाप कांग्रेस के माथे है."

Mohan Yadav target Rahul Gandhi
मुख्यमंत्री ने भिंड में कांग्रेस व राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 5:35 PM IST

मोहन यादव का राहुल गांधी पर तंज,

भिंड।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भिंड पहुंचे. यहां सहकारिता एवं किसान सम्मेलन का राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम हुआ. इससे पहले सीएम का रोड शो हुआ. इस दौरान सीएम ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर करारा तंज कसा. सीएम कहा "कांग्रेस ने कारसेवकों पर गोलियां चलाने वालों की पीठ थपथपायी. यह पाप कांग्रेस के सिर पर है. हमारे और तुम्हारे राम में अंतर है. हम जय श्रीराम कर कारसेवा का आंदोलन करने गए. तुम और तुम्हारे साथ वालों ने गोलियां चलाईं."

भिंड में सीएम मोहन यादव का रोड शो

कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर के लोकार्पण का निमंत्रण ठुकराया

सीएम ने कहा "कांग्रेस के लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया. सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए गए. बाद में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. जिसका निमंत्रण दिया गया. तब भी आप नहीं आए. आपने निमंत्रण ठुकरा दिया. कांग्रेस के इतने बड़े बेशर्म लोग जिन्होंने करोड़ों हिन्दुओं, और सर्व समाजों की भावनाओं का अपमान किया, इन अभागों ने भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकराया है. इनका भला कैसे होगा."

भिंड में सीएम मोहन यादव का स्वागत

एमपी के 80 लाख किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर

गौरतलब है कि लोकसभा के चुनाव सिर पर हैं. प्रदेश में हर दिन बड़े आयोजन कराने में बीजेपी सरकार जुटी हुई है. भिंड जिले में भी सहकारिता एवं किसान सम्मेलन का राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शामिल हुए. कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के ज़रिए जहां प्रदेश के 80 लाख किसानों के खातों में किसान कल्याण योजना के तहत 1816 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की. वहीं फसल बीमा योजना के तहत क़रीब 25 लाख से अधिक किसानों को 755 करोड़ रुपए भी खातों में भेजे. साथ ही ज़िले के 193 करोड़ रुपए के 68 विकासकार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.

बीजेपी नेताओं से मिलते सीएम मोहन यादव

भिंड जिले के लिए कुछ मांगों को मंजूरी, घोषणा की

जैसी उम्मीद थी कि सीएम के प्रथम आगमन पर बड़ी सौग़ातों की घोषणा हो सकती है, वैसा कुछ भी नहीं हुआ. सीएम ने मंच से जनता को करीब 10-12 मिनट संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ़ों के जमकर कसीदे गढ़े. इस दौरान सीएम से स्थानीय प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ मांगें रखीं. इनमें से कुछ की डिमांड पर सीएम ने घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने भिंड के गौरीसरोवर के सौंदर्यीकरण पर कहा कि सरोवर के आसपास के इलाक़े को विकसित किया जाएगा. वहीं मंत्री राकेश शुक्ला की मांग पर महगांव क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनाये जाने की घोषणा की. लहार विधायक ने एक पुल की मांग रखी. सीएम ने उसे भी जल्द मंज़ूरी दिलाने की घोषणा मंच से की.

भिंड में सहकारिता एवं किसान सम्मेलन

ये खबरें भी पढ़ें...

मैं राष्ट्रवादी विचारधारा वाले परिवार से आता हूं, मुझे आगे बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई, ईटीवी भारत से बोले MP के नए सीएम मोहन यादव

पढ़ाई में सीएम मोहन यादव से पिछड़े कैलाश विजयवर्गीय, बोले- मुझे सरकार ने बनाया मालवा का मुख्यमंत्री

ग्वालियर -इटावा नेशनल हाइवे 6 लेन होगा

सीएम ने एक बड़ी घोषणा ग्वालियर से इटावा तक का नेशनल हाईवे 719 को लेकर की. ये हाइवे अभी डबल लेन है और भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 4 लेन प्रस्तावित है. सीएम ने सांसद और लोकसभा की बीजेपी उम्मीदवार संध्या राय की मांग पर 6 लेन बनाने की घोषणा की. भिंड में लंबे समय से चली आ रही कृषि महाविद्यालय की मांग पर सीएम ने सामान्य कॉलेज में कृषि सब्जेक्ट पढ़ाने की व्यवस्था का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details