भोपाल।मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चुने गए बीजेपी सांसदों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री 7 जून को होने वाली सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक में शामिल होंगे. बीजेपी ने अपने सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को शुक्रवार को बैठक के लिए राजधानी दिल्ली बुलाया है. जहां लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की जाएगी. वहीं खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा सहित सभी 29 सांसद भी दिल्ली रवाना होना शुरू हो गए हैं. दिल्ली में यह सभी सांसद बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे.
7 जून को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता
बताया जा रहा है कि 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. इसके बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. इस बैठक के लिए सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है. बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सभी 29 सांसद दिल्ली रवाना होंगे. उधर आज चुनाव जीतने वाले सभी सांसदों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की. भोपाल सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया के अलावा पूर्व मंत्री जयंत मलैया, सीनियर विधायक राम निवास रावत ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने की बधाई दी.
यहां पढ़ें... |