भोपाल। एमपी में चुनावी माहौल जमते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी अलग अंदाज और तेवर में दिखाई देने लगे हैं. मंडला में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाने पहुंचे. सीएम डॉ मोहन यादव होली के पहले रंग जमाते दिखाई दिए. यहां उन्होंने जमीन पर बैठकर स्थानीय कलाकारों के साथ मांदल बजाया. इसके बाद ताल ऐसी पकड़ी कि मांदल से निकलती ताल देखकर आप दंग रह जाएं.
जब जमीन पर बैठकर सीएम ने बजाया नगाड़ा
विधिवत नर्मदा पूजन के साथ सीएम मोहन यादव ने यहां से बीजेपी के उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाया. इस मौक पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे, लेकिन रंग उस समय जमा जब मोहन यादव वहां मौजूद स्थानीय कलाकारों के साथ मांदल बजाने बैठ गए. बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं कि असल में सीएम डॉ मोहन यादव ने ये जो मांदल बजाया है, ये देश में मोदी सरकार के एक बार फिर स्थापित होने और बीजेपी के चार सौ पार के धरातल पर आते नारे का जयघोष है.
मंडला में उठाया राम मदिर का मुद्दा
डॉ मोहन यादव ने मंडला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यहां से कांग्रेस के विधायक को अयोध्या में राम मंदिर बनने का कष्ट है. उनके पेट में दर्द हो रहा है. जिसके लिए हमने पांच सौ साल प्रतीक्षा की. सत्तर साल कानूनी लड़ाई लड़ी अदालत के चक्कर काटे. क्या ऐसे भगवान राम के विरोधी को आप समर्थन दे सकते हो. मोहन यादव ने यहा नारा लगाया कि क्या मंडला मोदी के विकास रथ को दौड़ाने तैयार है. अबकी बार चार सौ पार मोदी जी का विजय रथ है तैयार.