भोपाल। विवेकानंद रॉक मेमोरियल में प्रधानमंत्री मोदी के ध्यान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'हमारे हिंदु धर्म की पद्धतियों पर कांग्रेस क्यों सवाल खड़ा करती है. ध्यान, धारणा, समाधि हमारे अष्टांग योग के अलग-अलग चरण हैं. यदि उन्हें नहीं आता तो मत करें, लेकिन हमारा ध्यान तो भंग मत करो. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस सीट से कांग्रेस के दादा, परदाता, पिता, मां चुनाव लड़ती आ रही हैं. उस सीट से कांग्रेस की पांचवी पीढ़ी चुनाव लड़ने से घबरा रही है.'
समुद्र न होता, तो राहुल अरब देश से चुनाव लड़ते
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दावा किया कि प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों सहित देश में बीजेपी 400 पार सीटें जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि 'लोकसभा चुनाव का विश्लेषण करें तो कई रोचक तथ्य मिलते हैं. यह चुनाव बीजेपी वर्सेस कांग्रेस के बीच रहा, लेकिन बीजेपी ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है. अब का चुनाव खुली किताब की तरह है. चुनाव में कांग्रेस का मनोबल इतना गिरा कि उसके नेता अपनी ही सीट पर लड़ने की हिम्मत नहीं कर सके. सोनिया गांधी जीती हुई सीट छोड़कर भाग गईं. बाद में राहुल गांधी बहन प्रियंका को लेकर आए, लेकिन उन्होंने भी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. फिर राहुल गांधी अब रायबरेली के साथ वायनाड भी चले गए. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि वायनाड के बाद बीच में समुद्र आ गया, नहीं तो वे अरब जाकर चुनाव लड़ते.
एमपी में कांग्रेस तो पूरी सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ी
कांग्रेस का डर देखो कि मध्य प्रदेश की 29 में से कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ी. समाजवादी पार्टी को साथ लेकर आ गए. आजादी के बाद यह नया इतिहास बना कि कांग्रेस ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस में बराबर की सीटों पर चुनाव लड़ने का दम नहीं है और दमदारी की बात करते हैं. उन्हें दमदारी शब्द ही बदलना पड़ेगा. एक तरफ बीजेपी है कि हमारी तीसरी पीढ़ी आ गई. यही बीजेपी पार्टी है कि ऐसे समय पीढ़ी परिवर्तन करती है कि उन्हें जिम्मेदारी संभालने का मौका मिलते जाए. उधर कांग्रेस अपनी पहली पीढ़ी को ही नहीं छोड़ पा रही. उसी तरह जिस तरह बंदरिया अपने बच्चे को मरने के बाद भी नहीं छोड़ती. यह उनकी जीवन पद्धति हो सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी को बहस की चुनौती पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'डिबेट उससे की जाती है, जो उसके लायक हो. जिसने सुप्रीम कोर्ट में बयान देकर माफी माफी मांगी. जिसके बयान का ही आधार नहीं हो उससे क्या बहस करें.'