सागर।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जहां हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा गरमाया हुआ था, तो तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते-आते चुनाव में पाकिस्तान और आतंकवाद की एंट्री हो गई है. आज सागर लोकसभा सीट के बिना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि '1947 से लेकर 2013 तक ये हाथ पर हाथ रखे बैठ रहे, लेकिन हमने कहा था कि हमारी जब सरकार बनेगी, तो सशक्त सरकार बनेगी और 56 इंच के सीने की सरकार बनेगी. पाकिस्तान ने हमारी सरकार के समय भूल से पुलवामा कर दिया, तो हमने घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लिया. फिर भी कांग्रेसी सेना के शौर्य और पराक्रम पर सवाल उठाते हैं. मेरा कांग्रेसियों से कहना है कि खुद ने तो कुछ किया नहीं और अब करने वाले सैनिकों की इज्जत उतारोगे क्या, इसलिए चुनाव में आए हो.'
मोदीजी ने आतंकवाद खत्म किया
बीना में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि 'मोदी ने आतंकवाद जैसा अपराध और बड़ी झंझट एक झटके में खत्म कर दी. हमको इस बात का गर्व है, इसलिए चुनाव की बेला में इसका उल्लेख नहीं करेंगे, तो कब करेंगे. हमने पहले बोल दिया था कि देश के अंदर आतंकवाद नहीं होना चाहिए. देश की सीमाओं पर हमारे सैनिकों का सिर काट कर पाकिस्तान सैनिक ले जाते थे और फुटबॉल बनाकर खेलते थे. तब हमारे प्रधानमंत्री कहते थे कि हम क्या कर सकते हैं, इसमें पाकिस्तान का हाथ है. तुम कुछ नहीं कर सकते, तुम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहोगे. पुलिस में भर्ती होने वाले जवान, सेना में भर्ती होने वाले जवान अपनी वोट से चुनकर आपके हाथ मजबूत करते हैं. यदि आप अपने आप को इतना कमजोर मानोगे, तो चुनाव में आते ही क्यों हो.
हमने घर में घुसकर पाकिस्तान को सबक सिखाया
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि जो बात 1947 से कहते-कहते 2013 तक कहते रहे, लेकिन हमने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी, सशक्त सरकार बनेगी. 56 इंच के सीने वाली सरकार बनेगी. एक बार भूल से पाकिस्तान ने पुलवामा पर हमला कर दिया था. हमारे 40 सैनिकों की हत्या कर दी. वह भूल गया कि अब भारत में मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है, कांग्रेस की सरकार नहीं है. जैसे ही नरेंद्र मोदी को पता चला, तो मोदी जी ने डंके की चोट पर कहा कि पाकिस्तान ने बड़ी गलती कर दी. पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकी अड्डे समाप्त करने का काम किया. भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया. जिसने अपने देश अंदर होने वाली घटना के आधार पर किसी देश में घुसकर आतंकवादी घटना का मुंह तोड़ जवाब देकर सेना के शौर्य और पराक्रम को नमस्कार किया.
हमें दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि सेना ने पुरुषार्थ और पराक्रम दिखाया, लेकिन कांग्रेस और उनके लोग कह रहे हैं कि अरे भाई कहां मारा, हमें तो दिखा नहीं, लाश तो मिली नहीं. तुमने तो कभी किया नहीं और जो करके आए हैं, उनकी भी इज्जत उतरोगे क्या. इसके लिए चुनाव में आए हो.