नई दिल्ली:दिल्ली में 25 मई को सातों लोकसभा सीटों पर होने वाली वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, जिसके चलते राजनीतिक दलों ने भी अपनी चुनावी रैलियों और जनसभाओं की रफ्तार को तेज कर दिया है. चार सीटों पर चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट्स के पक्ष में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कई रोड शो कर चुके हैं. अब वह मंगलवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में रोड शो करेंगे.
सीएम केजरीवाल मंगलवार को ही चुनाव प्रचार के लिए झारखंड भी जाएंगे और जमशेदपुर में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ मंच साझा करेंगे. इससे पहले झारखंड में पिछले दिनों हुई इंडिया गठबंधन की रैली में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शिरकत की थी. तब उन्होंने मंच से अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए थे और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 मई अंतरिम जमानत पर बाहर आए अरविंद केजरीवाल, लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. आप सुप्रीमो केजरीवाल ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दूसरे कई राज्यों में चुनावी जनसभाएं, रैली और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. अब वह झारखंड के जमशेदपुर की रैली में शामिल होने जा रहे हैं.