नई दिल्ली:दिल्ली सीएमअरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के सभी मंत्री, विधायक और पार्षदों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा था कि 30 मिनट तक बैठेंगे अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा की हार होगी. पुलिस ने इस बार किसी को हिरासत में भी नहीं लिया. प्रदर्शन खत्म होने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह भाजपा की नैतिक और राजनीतिक हार है.
दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों के साथ भाजपा मुख्यालय जाने के लिए पार्टी ऑफिस से निकले. लेकिन दिल्ली पुलिस ने पार्टी कार्यालय के पास ही बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया. ऐसे में मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ सड़क पर बैठ गए. दिल्ली पुलिस की ओर से लगातार अनाउंस किया जाता रहा कि धारा 144 लागू है, इस जगह को खाली कर दें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ सड़क से उठकर पार्टी कार्यालय में चले गए, इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया.
एकजुट लेकिन नहीं हुई गिरफ्तारी:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए जो काम किस्तों में कर रही थी, उसे आसान करने के लिए सारे विधायक, मंत्री खुद मौजूद हैं. भाजपा सबको एक साथ गिरफ्तार करके आजमाइश कर ले की क्या आप की विचारधारा मिट्टी में मिल जाती है. 30 मिनट में गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे पूरे देश में भाज पार्टी की नैतिक और राजनीतिक पराजय का संदेश गया.