नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के एक पत्र का लिखित जवाब देते हुए वित्त और स्वास्थ्य सचिव को जल्द से जल्द बदलने की मांग की है. एलजी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधीन आने वाले अस्पतालों की दशा पर गहरी चिंता जताई थी. इस को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा था. पत्र में उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को अपर्याप्त बताते हुए अस्पतालों में स्टाफ की कमी पर सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ें: आप विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम
पत्र में उन्होंने आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को हो रही परेशानी और न्यायालय द्वारा उठाई गई महत्वपूर्ण चिताओं को दूर करने के साथ अस्पतालों की स्थिति में सुधार करने के लिए लिखा था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र के जवाब में लिखा है कि उन्हें 3 फरवरी को उपराज्यपाल का पत्र प्राप्त हुआ. उन्होंने पत्र में लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में जवाब मांगा गया है.