झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: मेरे नामांकन में सीएम गढ़वा आएंगे- मिथिलेश सिंह ठाकुर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को गढ़वा का दौरा करेंगे. यहां से वे झारखंड विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे.

CM Hemant Soren will visit to Garhwa regarding Jharkhand assembly elections 2024
मंत्री मिथिलेश सिंह ठाकुर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 8:35 PM IST

गढ़वाः सोमवार 21 अक्टूबर को प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन गढ़वा का दौरा करने वाले हैं. यहां वे चुनावी कार्यक्रम में शरीक होंगे. सीएम के इस कार्यक्रम की जानकारी प्रदेश के मंत्री मिथिलेश सिंह ठाकुर ने दी है. मंत्री ने चौंकाने वाली जानकारी देते हुए कहा कि सीएम मेरे नामांकन में आएंगे, ये मेरे लिए गर्व की बात है.

मंत्री मिथिलेश सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 11 बजे गोसाईबाग के मैदान में बने सभास्थल से जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद यहां पर आयोजित कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद सीएम टाउन हॉल जाएंगे. जहां पर आयोजित सभा को मुख्यमंत्री के द्वारा संबोधित किया जाएगा.

जानकारी देते मंत्री मिथिलेश सिंह ठाकुर (ETV Bharat)

झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनहित के सभी मुद्दों पर मंत्री मिथिलेश सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को यहां आ रहे हैं, यह बड़े गर्व की बात है. सीएम हेमंत सोरेन का पलामू प्रमंडल पर विशेष ध्यान रहता है. जिसमें गढ़वा जिला भी शामिल है. वे चाहते हैं कि पलामू प्रमंडल से इंडिया गठबंधन के अधिक प्रत्याशी जीतें ताकि इन इलाकों का विकास हो.

मंत्री ने गढ़वा विधानसभा सीट से विपक्षी प्रत्याशियों पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी दस साल विधायक रहे और दूसरा 17 साल लेकिन इन लोगों ने विकास का कोई कार्य नहीं किया. दूसरी तरफ हमारी सरकार को कोरोना की वजह से बहुत कम समय मिला. इसके बाद भाजपा और केंद्र के इशारे पर हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गयी. इतना ही नहीं उन्हें झूठे आरोपों में जेल में भी डाल दिया गया. आगे मंत्री ने कहा कि हमने जनता के लिए बहुत काम किया है और जनता इसका मेहनताना हमें जरूर देगी.

इसे भी पढ़ें- इंडिया ब्लॉक से कौन होगा प्रत्याशी! डालटनगंज, बिश्रामपुर और छतरपुर में फंसा पेंच! बाहरी के भी इंट्री की तैयारी

इसे भी पढे़ं- JLKM : गांडेय प्रत्याशी पर नेताओं के सवाल, पांच ने भरा फॉर्म तो छठा कहां से आया, अध्यक्ष को भेजा विरोध पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details