झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खतरनाक मौसम में सीएम और मंत्रियों ने हेलीकॉप्टर से किया सफर, हेमंत ने कहा- ठीक से सुनाई नहीं दे रहा - Air travel in bad weather

Hemant Soren in Palamu. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों के साथ खतरनाक मौसम में हेलीकॉप्टर से सफर किया. इस दौरान उनके कान में समस्या होने लगी. उन्हें सुनने में परेशानी होने लगी.

Hemant Soren in Palamu
चियांकी एयरपोर्ट पर सीएम का हेलीकॉप्टर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 4:49 PM IST

पलामू: खतरनाक मौसम में सीएम हेमंत सोरेन और उनके कैबिनेट के मंत्रियों ने हेलीकॉप्टर से सफर किया है. हवा का दवाब हेलीकॉप्टर पर काफी पड़ रहा था. जिस कारण सुनने में समस्या हुई. इस बात की जानकारी खुद सीएम हेमंत सोरेन ने पलामू में आयोजित सभा में दी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मौसम बेहद खराब था, चिंता थी पहुंच पाएंगे या नहीं. खराब मौसम में हेलीकॉप्टर पर सवार हुए. हवा के दबाव में कारण ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है. दरअसल, पलामू में प्रमंडल स्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ढाई बजे पलामू के चियांकी हवाई अड्डा पर पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर से सीएम के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बेबी देवी और दीपिका पांडेय सिंह मौजूद थे.

हेडक्वार्टर से नहीं गांव देहात से सरकार चल रही है

खराब मौसम का जिक्र करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार हेडक्वार्टर से नहीं गांव देहात से चलने वाली है. मुख्यमंत्री मंईयां योजना पहली योजना नहीं है इससे पहले भी सरकार ने गांव-गांव जाकर समस्याओं का समाधान किया है. 42 लाख महिलाओं को मंईयां योजना का लाभ दिया जा रहा है. सभी बुजुर्ग को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है.

मौसम को लेकर जारी किया गया था अलर्ट

झारखंड के पलामू समेत कई इलाकों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. सीएम कार्यक्रम से पहले पलामू में मौसम साफ था लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के साथ ही मौसम खराब हो गई थी और बारिश होने लगी थी.

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री के लकी मैदान पर सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मिले पैसे - Mainiya Samman Yojana

पाकुड़ से मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत, सीएम हेमंत सोरेन ने प्रदेश की 86 हजार महिलाओं के खाते भेजे पैसे - CM Hemant Soren

Last Updated : Aug 22, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details