झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शख्स की तलाश, सीसीटीवी से सामने आया मामला, सीएम ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश - MOLESTATION OF SCHOOL GIRLS

रांची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से सामने आए छेड़खानी के मामले की जांच में जुटी है. सीएम ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

MOLESTATION OF SCHOOL GIRLS
आरोपी की तस्वीर और जांच करते पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2024, 1:25 PM IST

रांचीः स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदे की तलाश में रांची पुलिस जुट गई है. मामले को लेकर जब किसी भी बच्ची के गार्जियन सामने नहीं आए तब पुलिस ने खुद ही सीसीटीवी फुटेज को आधार मानकर अज्ञात अपराधी के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रांची के एक प्रतिष्ठित गर्ल्स स्कूल से जुड़ा हुआ है. सुबह के वक्त स्कूटी पर सवार एक युवक स्कूल जाने वाली बच्चियों के साथ हर दिन छेड़खानी करता है. मामले को लेकर पुलिस में कभी शिकायत नहीं की गई. इस वजह से पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं हो पाती थी. लेकिन कोतवाली इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाया गया. जिसके बाद यह जानकारी मिली कि स्कूटी पर सवार एक युवक स्कूल आने जाने वाली छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है, उनके साथ छेड़खानी भी करता है. स्कूल का समय चुकि अहले सुबह होता है, उस समय सड़क पर भीड़भाड़ नहीं रहती है, उसी का फायदा उठाकर स्कूटी सवारी युवक छात्राओं के साथ छेड़खानी करता था.

जांच करते वरीय पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
क्या है सीसीटीवी में

स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जब छात्राएं स्कूल के लिए जा रही हैं. उस दौरान एक स्कूटी सवार युवक लगातार उनके पास आकर उनसे छेड़खानी कर रहा है. उसकी पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. उसी तस्वीर के आधार पर पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है. आईजी अखिलेश झा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मामले की जांच करने कोतवाली थाना पहुंचे. वे खुद पड़ताल में जुटे हैं. सीएम ने जल्द आरोपी की गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

कोई नहीं आया सामने

कोतवाली पुलिस के द्वारा शुक्रवार को छात्राओं के परिजनों से संपर्क किया गया और उनसे यह आग्रह किया गया कि सीसीटीवी फुटेज मिल गया है और कार्रवाई के लिए परिजन थाने में एक एफआईआर जरूर करें. लेकिन कोई भी परिजन थाने तक नहीं पहुंचा, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने खुद से ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

तलाश जारी

रांची के कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. एक स्पेशल टीम को सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगाई गई है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल के आसपास के बाकी कैमरों को भी कंगाल जा रहा है ताकि आरोपी की स्पष्ट तस्वीर सामने आ सके. वही रांची पुलिस के द्वारा यह अपील की गई है कि ऐसे मामलों को लड़किया बर्दाश्त ना करें, वह डायल 112 के जरिए तुरंत पुलिस को सूचना दे. स्कूल और कॉलेज में पुलिस के द्वारा डायल 112 के क्यूआर कोड भी लगाए हैं, उनके जरिये भी पुलिस के पास शिकायत की जा सकती है.

सीएम ने लिया संज्ञान

वहीं मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. उन्होंने रांची डीसी और पुलिस को निर्देश दिया है कि इस मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए, उन्हें सूचित करें.

ये भी पढ़ेंः

रिम्स में कैंसर विभाग के लिफ्ट में महिला डॉक्टर से छेड़खानी, आरोपी को किया पुलिस के हवाले, भेजा गया जेल - Molestation in RIMS

'गंगा दामोदर एक्सप्रेस' में महिला यात्री से छेड़खानी मामले में टीटीई का आंदोलन, बोले- रिहाई नहीं होने पर करेंगे कार्य बहिष्कार - TTE PROTEST

धनबाद में चार साल की छात्रा से छेड़खानी, स्कूल का वैन का चालक गिरफ्तार - Molestation of minor

ABOUT THE AUTHOR

...view details