जामताड़ा:जिले के कुंडहित प्रखंड के धनुकडीह मैदान में बुधवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा और केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
हक मांगने पर किया जाता है प्रताड़ित
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हर चीज में झारखंड के साथ केंद्र सरकार कटौती करने का काम करती है. साथ में उन्होंने कहा कि जब भी हम अपना हक मांगते हैं और कोई विकास का काम होता है तो उनके पीछे ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स लगाकर प्रताड़ित कराने का काम किया जाता है और जेल भेजने का काम किया जाता है.
झूठा आरोप लगाकर मुझे जेल भेजा था
उन्होंने कहा कि झूठा आरोप लगाकर भाजपा ने उन्हें जेल भेजने का काम किया था, लेकिन झारखंड की जनता और गरीबों का आशीर्वाद है फिर से वह जनता के बीच खड़े हैं. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है, जो केंद्र सरकार नहीं दे रही है.
राज्य सरकार ने 4 सालों में किए कई कार्य
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को महिलाओं के लिए मील का पत्थर बताया. सीएम हेमंत ने कहा कि उनकी सरकार ने चार साल में जो काम कर दिखाए हैं, वह 50 साल में नहीं हो पाया था.
उन्होंने कहा कि जब झारखंड में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार थी तब 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड झारखंड में डिलीट करने का काम किया गया था. उनकी सरकार ने 20 लाख हरा कार्ड बनाने का काम किया गया.
अलग राज्य बनाने की चल रही साजिश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि झारखंड के संथाल परगना, बिहार के कुछ जिले और पश्चिम बंगाल के कुछ जिले को मिलाकर एक अलग राज्य बनाने की साजिश चल रही है. उन्होंने कहा कि संथाल परगना, बंगाल और बिहार को मिलाकर भाजपा एक अलग राज्य बनाने का शगूफा छोड़ रही है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे व्यापारियों को बोरे में भरकर गुजरात के समुद्र में डाल देना होगा.
बीजेपी के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं
साथ ही सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हिंदू-मुस्लिम, आदिवासी- गैरआदिवासी की बात कह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है.
विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की अपील