सिमडेगा: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को अपने चुनावी दौरे के क्रम में सिमडेगा पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. हालांकि मुख्यमंत्री आज सिमडेगा में अपने निर्धारित समय से कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मंच पर चढ़ते ही सीधे माइक अपने हाथों में थाम लिया. यहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के कारण उनके हेलिकॉप्टर को समय से उड़ने नहीं दिया गया. जिस कारण उन्हें सिमडेगा पहुंचने में विलंब हुआ.
हेमंत सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में ना NRC चलेगा और ना ही UCC चलेगा यहां तो बस सीएनटी, एसपीटी और पेसा कानून (पंचायत अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार अधिनियम) चलेगा. अपने पूरे भाषण के दौरान अधिकांश समय हेमंत सोरेन भाजपा पर शब्दों से हमले करते रहे. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां ना पुरानी पेंशन है और न ही सर्वजन पेंशन है.
उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास तो केवल महागठबंधन की सरकार ही कर सकती है बाकी कोई नहीं. उन्होंने मंच से करीब 7 मिनट तक भाषण दिया और कांग्रेस के सिमडेगा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. हालांकि कार्यक्रम के दौरान लोगों के बैठने के लिए रखी गई काफी कुर्सियां खाली देखी गयीं. उम्मीद से कम भीड़ और खाली कुर्सियां देखकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए.