झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा से विधानसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज, भाजपा पर जमकर साधा निशाना - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

Jharkhand election 2024.सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा में दो चुनाव सभाएं की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

CM Hemant Soren In Garhwa
गढ़वा में चुनावी सभा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 8:06 PM IST

गढ़वा:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को गढ़वा पहुंचे. उन्होंने गढ़वा में दो जगहों पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के नगर उंटारी प्रखंड के गोसाईबाग मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया. उसके बाद सीएम गढ़वा स्थित टाउन हॉल मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुए.

जय झारखंड से की चुनावी भाषण की शुरुआत

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपने चुनावी भाषण की शुरुआत जय झारखंड से की. इसके बाद उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समय कम है. आज हमने श्रीबंशीधर नगर से चुनावी यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने मंच से भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से सभी गठबंधन के लोगों का मंच से स्वागत किया.

गढ़वा में चुनावी सभा के दौरान सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)

समय से पहले कराया जा रहा है चुनाव

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव अपने निश्चित समय से पहले हो रहा है. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग का दुरुपयोग है. हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान में संवैधानिक संस्थाएं केंद्र सरकार की कठपुतली बनकर रह गई हैं. इसका जीता जागता उदाहरण आज आपके सामने हेमंत सोरेन खड़ा है.

विरोधियों ने कार्य में कई बार अड़चनें डाली

उन्होंने कहा कि विरोधियों ने इन पांच सालों में राज्य सरकार के कार्यों में कई बार अड़चनें डाली. हमें जेल में डाल दिया गया, लेकिन यह शायद उनको पता नहीं है यह शिबू सोरेन का बेटा है. न झुका है, न कभी झुकेगा. संकल्प जब तक पूरा नहीं होता है, तबतक हमें कोई रोक नहीं सकता. सीएम हेमंत सोरेन ने बगैर नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें तकलीफ है कि हम महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं और किसानों का काम हो रहा है.

संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि गढ़वा पिछड़ेपन से अछूता नहीं है. गढ़वा में बिजली, पानी की समस्या का समाधान हमने किया. टाउन हॉल इसका उदाहरण है. रिंग रोड बन रहा है. सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. 24 घंटे नहीं तो 18 घंटे बिजली मिल रही है. वर्षों से लोग गरीबी के बोझ तले दबे थे, अब निकालने में थोड़ा वक्त तो लगेगा ही.

राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने बिजली बिल माफ किया, 200 यूनिट बिजली हमने फ्री किया, महिलाओं को एक-एक हजार रुपये हर माह हम दे रहे हैं. सरकार बनेगी तो हम साल में एक लाख रुपया देंगे. जो वादा किया है, वह दिसंबर से ढाई हजार रुपये महिलाओं के खाते में जाएंगे.

भाजपा पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि कोरोना काल को याद कीजिये. जब सारा विश्व परेशान था तो हमने लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया. भाजपा की ओर से कहा गया था कि केंद्र की सरकार बनी तो हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने सवालिया लहजे में मौजूद जनता से कहा कि 15 लाख रुपये मिले क्या, सिलेंडर मिला क्या. सीएम हेमंत ने कहा कि ये लोग वोट चोर हैं. सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम करेंगे, सिख-ईसाई करेंगे, अगड़ा-पिछड़ा करेंगे, लेकिन आप सब को इनसे सावधान रहने की जरूरत है.

गढ़वा से जेएमएम को जिताने की अपील

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निशाना साधते हुए कहा कि ये भगवान तक को नहीं छोड़ते तो इंसान को कहां से छोड़ेंगे. भगवान राम ने इन्हें आज इनकी औकात अयोध्या से दिखा दिया. ये भाजपा की जमात नहीं है ये गुजरतियों की जमात है, ये व्यापारियों की जमात है इनसे सतर्क रहिएगा. आप गढ़वा विधानसभा से जेएमएम को जिताइएगा.

गढ़वा में चुनावी सभा में उपस्थित लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)

ईडी और सीबीआई भाजपा की एजेंटः हेमंत

उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक इन लोगों ने इतना राज्य सरकार को तंग किया है कि मत पूछो. सीएम हेमंत ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि फिर से ईडी और सीबीआई सक्रिय होने वाली है. हमारे प्रत्याशियों को तंग करने की योजना है. आज ईडी और सीबीआई भाजपा का एजेंट बनकर रह गई है.

वोटों के माध्यम से विरोधियों का सिर फोड़ेंगे

आज एक तरफ पूंजीपतियों की जमात है तो दूसरी तरफ गरीबों की जमात है. ये मैदान आपके सामने गवाह के रूप में है. पिछले चुनाव में हमने नारा दिया था झारखंड को हमने बनाया है और हम ही सवारेंगे. आज हमने सिर्फ नारियल फोड़ा है, अब वोटों के माध्यम से विरोधियों का सिर फोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: हेमंत सोरेन को बरहेट में कौन देगा टक्कर, बीजपी में असमजस

झामुमो केंद्रीय समिति की बैठकः सीएम हेमंत ने कहा- हम पलटवार नहीं करते सीधा पटक देते हैं

Jharkhand Election 2024: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, भीड़ के कारण बाइक से पहुंचे SDM ऑफिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details