जमशेदपुरःसूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पूर्व सांसद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो की बड़ी पुत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सुनील महतो और उनका पूरा परिवार हमारे परिवार के समान हैं.
चंपाई सोरेन के मामले में सीएम ने साधी चुप्पी
वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मामले में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति की बात नहीं करेंगे. चंपाई सोरेन की नाराजगी के बारे पुछे जाने पर उन्होने कहा की उनसे किसी भी तरह की कोई नाराजगी नही है और न ही उनकी नाराजगी को लेकर भी कोई जानकारी है. उन्होने कहा कि अगर इस तरह कोई बात सामने आएगी तो उस पर विचार किया जाएगा. हालांकि रांची में भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली पर सीएम हेमंत ने जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि उनका आक्रोश उन्हीं पर निकल रहा है. पिछले चुनाव में जनता ने जवाब दे दिया था, इसलिए यह आक्रोश उनपर लागू है.
कल्पना सोरेन सहित मंत्रियों और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व सांसद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो की बड़ी पुत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे थे. सोनारी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होकर मुख्यमंत्री का काफिला सोनारी स्थित पूर्व सांसद सुमन महतो के आवास पहुंचा. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, दीपिका सिंह,सांसद जोब मांझी,विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार,सुखराम उरांव और सबिता महतो मौजूद रहीं.