सरायकेला: पहले तो यह लोग बोलते थे कि आदिवासी लोग सरकार नहीं बना पाएंगे और बना भी लिया तो 5 साल तक चला नहीं पाएंगे. लेकिन हमने सरकार भी बनायी और सफलतापूर्वक पांच साल तक चलाया भी. साजिश करके सरकार गिराने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नही रहे. यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चांडिल में विधायक सविता महतो के नामांकन जनसभा में कहीं.
ईचागढ़ विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल कर सविता महतो गांगोडीह में आयोजित जनसभा में पहुंची. जहां हेलीकॉप्टर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होने पहुंचे. इस जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने सविता महतो के पक्ष में मतदान की अपील की.
सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन को किसी हाल में सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा. पांच साल सत्ता से बाहर रहने के कारण इनकी बौखलाहट इस कदर हावी रही कि हर दिन सरकार गिराने की साजिश रचते रहे. मगर हमारी सरकार ने पूरी ताकत से उनका मुकाबला दिया. हमारी सिंगल इंजन की सरकार उनके डबल इंजन की सरकार से बेहतर चला. एकबार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की वापसी होने जा रही है. राज्य की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. 1.36 हजार करोड़ राज्य का केंद्र पर बकाया है जो राशि नहीं दे रहे हैं. महंगाई इन्हीं के चलते बढ़ रही है.