झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व लोकसभा स्पीकर कड़िया मुंडा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, रांची के हॉस्पिटल में चल रहा इलाज - KARIA MUNDA

सीएम हेमंत सोरेन पूर्व लोकसभा स्पीकर कड़िया मुंडा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे.

Karia Munda
कड़िया मुंडा से मुलाकात करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 10 hours ago

खूंटी: सीएम हेमंत सोरेन लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और झारखंड के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा का हाल जानने रांची के मेडिका अस्पताल पहुंचे. सीएम हेमंत ने डॉक्टरों से कड़िया मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

कड़िया मुंडा के बड़े बेटे जगन्नाथ मुंडा ने बताया कि कड़िया मुंडा को सर्दी-खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत थी. जिसके बाद उन्हें जांच के लिए मेडिका अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें भर्ती कर लिया. जांच में सोडियम की कमी पाई गई है. मेडिका के डॉक्टर विजय मिश्रा की देखरेख में कड़िया मुंडा का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि वह पहले से बेहतर हैं.

इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास भी कड़िया मुंडा से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने लिखा कि आज मेडिका अस्पताल में लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा जी से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. हम बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ हों और पहले की तरह जनसेवा में जुटे रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details