रांची/सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने मतदान किया. रांची के हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 290 पहुंचकर दोनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मतदान के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव को लोकतंत्र को महान पर्व और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार बताते हुए लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. वहीं झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि राज्य में उत्साह के साथ लोग वोट कर रहे हैं.
चंपाई सोरेन ने परिवार समेत किया मतदान
वहीं सरायकेला में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन अपने परिवार के साथ अपने गांव झिलिंगगोडा में बने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, पुत्र सिमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों पुत्रवधू भी भी मौजूद थीं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मतदान केंद्र पहुंचे थे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों का अभिवादन किया.
लोगों से मतदान करने की अपील
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से बातचीत के क्रम में राज्यवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.