झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत ने झारखंड के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का किया उद्घाटन, फेज 2 की आधारशिला भी रखी - Transport city of Jharkhand - TRANSPORT CITY OF JHARKHAND

झारखंड की राजधानी रांची में राज्य के पहले ट्रांसपोर्ट नगर का उद्घाटन हुआ. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके फेज 1 का उद्घाटन किया, साथ ही फेज 2 का शिलान्यास भी किया.

Jharkhand first transport city in Ranchi
उद्घाटन करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 5:48 PM IST

रांची:रांची वासियों को आज हेमंत सरकार की ओर से बड़ा गिफ्ट मिला है. अब यहां के लोगों को शहर के भीतर भारी वाहन नहीं दिखेंगे. बहुत हद तक जाम से मुक्ति मिलेगी. नो इंट्री की वजह से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी. क्योंकि रांची को राज्य का पहला ट्रासपोर्ट नगर मिल गया है. रांची के सुकुरहुट्टू में निर्मित ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज का सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. साथ ही दूसरे फेज की आधारशिला भी रखी.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को रांची में परमानेंट ठिकाना मिल गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मेनरोड और कचहरी की तरह यह इलाका भी जगमग दिखेगा. शहर के विस्तार में यह ट्रांसपोर्ट नगर मील का पत्थर साबित होगा. यहां से आम लोगों को राज्य और देश के अलग-अलग कोने में आने जाने की व्यवस्था होगी. दूसरे राज्यों से आने वाले चालक अक्सर शहर में रास्ता भूल जाते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. भारी मालवाहक गाड़ियां सीधे ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचेंगी. यहां से छोटी गाड़ियों में सामान लादकर शहर में ले जाया जाएगा.

पूजा करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि रांची के रिंग रोड पर अलग-अलग और ट्रासपोर्ट नगर बनाने की योजना है. साथ ही राज्य के दूसरे बड़े शहरों में भी इसका निर्माण होगा. यहां दो गोदाम बने हैं. यहां सामान सुरक्षित रखे जा सकते हैं. चालकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई गयी है. यहां पुख्ता सुरक्षा मिलेगी. इसको तैयार करने में 113.24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. कुल 40.68 एकड़ में फैले ट्रांसपोर्ट नगर के पहले फेज के निर्माण का काम 24 माह में पूरा किया गया है. यहां 424 भारी मालवाहक गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा है.

ट्रांसपोर्ट नगर का अवलोकन करते सीएम (ईटीवी भारत)

ट्रांसपोर्ट नगर में 3400 और 6100 वर्ग मीटर का दो वेयरहाउस बनाया गया है. साथ ही 120 टन क्षमता के दो धर्मकांटा भी हैं. वाहनों के रखरखाव और मरम्मत के लिए सर्विस स्टेशन की भी सुविधा है. ट्रांसपोर्ट नगर के दूसरे फेज के निर्माण में 57.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसको 9.12 एकड़ में तैयार किया जाएगा. इसको 18 माह में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम में विभागीय मंत्री हफीजुल हसन, राज्य सभा सांसद महुआ माजी, नगर आयुक्त समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details