दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया. इसके साथ ही उन्होंने परेड को सलामी दी और झांकियों का अवलोकन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने राज्य के युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि मैं राज्य के युवाओं को विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि युवा अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखंड जे नवनिर्माण में करें. मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर झारखंड को एक समृद्ध, खुशहाल एवं विकसित राज्य बनाने में जरूर सफल होंगे.
सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की दी जानकारीः दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा की जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से अपने वादों को पूरा करते हुए हमने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 2027 तक राज्य सरकार अपनी निधि से करीब 20 लाख परिवारों को तीन कमरों का मकान उपलब्ध कराएगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष में बीस लाख योग्य परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मजबूत इरादे और बुलंद हौसलों के साथ हमने सरकार लाखों राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू की है. 35 लाख जरूरतमंद को पेंशन, 20 लाख अतिरिक्त लोगों को राशन और 57 लाख से अधिक लोगों को सरकार वर्ष में दो बार वस्त्र प्रदान कर रही है. साथ ही झारखंड आंदोलनकारी की पहचान कर उनके आश्रितों को और परिजनों को पेंशन और सम्मान देने की मुहिम चलाई जा रही है. गरीब और वंचित वर्ग के युवा आज विदेश में शिक्षा ले रहे हैं. योजनाओं की गठरी बनाकर गांव-गांव और पंचायत-पंचायत लाखों जरूरतमंदों के द्वारा तक सरकार पहुंच रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर जरूरतमंद को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर आपकी समस्या का समाधान कर रही है. विगत 3 वर्षों में यह कार्यक्रम पूरे राज्य में संचालित हुआ है और इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से राज्य और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और सेवाएं सफलतापूर्वक पहुंच रही हैं.
बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार के जनता का महत्वपूर्ण संकल्प है या एक बड़ी समस्या है या सबके जीवन के साथ जुड़ाव विषय है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने माध्यमिक शिक्षक, सहायक अभियंता, निम्न वर्गीय लिपिक, दंत चिकित्सा, पंचायत सचिव को सरकार लिपिक, सहायक लोकअभियोजक, चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई तरह की नौकरियां प्रदान की गयी हैं.