झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Republic Day 2024: दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, कहा- युवा शक्ति करे झारखंड का नवनिर्माण - दुमका में गणतंत्र दिवस

Republic Day celebrations in Dumka. दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा शक्ति अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखंड के नवनिर्माण के लिए करें और खुशहाल झारखंड बनायें.

CM Hemant Soren in Dumka for Republic Day celebrations
दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 1:43 PM IST

दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए

दुमकाः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया. इसके साथ ही उन्होंने परेड को सलामी दी और झांकियों का अवलोकन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने राज्य के युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि मैं राज्य के युवाओं को विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि युवा अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखंड जे नवनिर्माण में करें. मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर झारखंड को एक समृद्ध, खुशहाल एवं विकसित राज्य बनाने में जरूर सफल होंगे.

सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की दी जानकारीः दुमका के पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा की जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से अपने वादों को पूरा करते हुए हमने अबुआ आवास योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 2027 तक राज्य सरकार अपनी निधि से करीब 20 लाख परिवारों को तीन कमरों का मकान उपलब्ध कराएगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष में बीस लाख योग्य परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मजबूत इरादे और बुलंद हौसलों के साथ हमने सरकार लाखों राज्य कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू की है. 35 लाख जरूरतमंद को पेंशन, 20 लाख अतिरिक्त लोगों को राशन और 57 लाख से अधिक लोगों को सरकार वर्ष में दो बार वस्त्र प्रदान कर रही है. साथ ही झारखंड आंदोलनकारी की पहचान कर उनके आश्रितों को और परिजनों को पेंशन और सम्मान देने की मुहिम चलाई जा रही है. गरीब और वंचित वर्ग के युवा आज विदेश में शिक्षा ले रहे हैं. योजनाओं की गठरी बनाकर गांव-गांव और पंचायत-पंचायत लाखों जरूरतमंदों के द्वारा तक सरकार पहुंच रही है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर जरूरतमंद को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर आपकी समस्या का समाधान कर रही है. विगत 3 वर्षों में यह कार्यक्रम पूरे राज्य में संचालित हुआ है और इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से राज्य और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं और सेवाएं सफलतापूर्वक पहुंच रही हैं.

बेरोजगारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बेरोजगारी खत्म करना हमारी सरकार के जनता का महत्वपूर्ण संकल्प है या एक बड़ी समस्या है या सबके जीवन के साथ जुड़ाव विषय है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने माध्यमिक शिक्षक, सहायक अभियंता, निम्न वर्गीय लिपिक, दंत चिकित्सा, पंचायत सचिव को सरकार लिपिक, सहायक लोकअभियोजक, चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई तरह की नौकरियां प्रदान की गयी हैं.

प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने की दी सलाहः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीने की सलाह लोगों को दी. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन से जुड़ी हमारी समृद्ध परंपरा और प्रकृति के साथ सामंजस्य से बनकर जीने की हमारे जीवन शैली संपूर्ण मानव जाति को जीने की सच्ची राह दिखाती है. संवैधानिक आदर्श और मूल्यों के अनुरूप हमें अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए प्रगतिशील सोच के साथ विकास की राह पर हमें आगे बढ़ना होगा.

दर्जन भर विभागों की निकाली गई झांकियांः दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा ध्वजारोहण के बाद एक दर्जन विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गईं. इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, खादी ग्रामोद्योग, ग्रामीण विकास अभिकरण और वन विभाग की झांकियां प्रमुख रहीं. इसमें पर्यटन विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार, द्वितीय ग्रामीण विकास और वन विभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें- REPUBLIC DAY 2024: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने फहराया झंडा, आकर्षक झांकियों ने मन मोहा

इसे भी पढ़ें- दुमका में गणतंत्र दिवस समारोहः सीएम हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, परेड का किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस को लेकर राज्य भर में अलर्ट, नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

Last Updated : Jan 26, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details